Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. ICAI CA नवंबर फाइनल परीक्षा की बदल गई तारीख, अब इस डेट से शुरू होंगे एग्जाम

ICAI CA नवंबर फाइनल परीक्षा की बदल गई तारीख, अब इस डेट से शुरू होंगे एग्जाम

ICAI CA नवंबर 2024 परीक्षा की तारीख में संशोधन किया गया है। संशोधन के संबंध में एक नोटिस भी जारी किया गया है। उम्मीदवार नीचे खबर में डिटेल्ड विवरण पढ़ सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: September 24, 2024 16:32 IST
ICAI CA नवंबर फाइनल परीक्षा की बदली तारीख - India TV Hindi
Image Source : FILE ICAI CA नवंबर फाइनल परीक्षा की बदली तारीख

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने फाइनल कोर्स के लिए ICAI CA नवंबर 2024 परीक्षा की की तारीख को बदल दिया है या यूं कहें कि पुनर्निर्धारित किया है। इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है। उम्मीदवार फाइनल कोर्स संशोधित परीक्षा तिथि के नोटिस को ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर देख सकते हैं। नोटिस के अनुसार परीक्षा की तारीख बदलने का फैसला भारत में दिवाली त्योहार के कारण  लिया गया है। 

जारी किए गए नोटिस के अनुसार, ग्रुप 1 के लिए अंतिम पाठ्यक्रम परीक्षा 3, 5 और 7 नवंबर को आयोजित की जाएगी। वहीं, ग्रुप II की परीक्षा 9, 11 और 13 नवंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी।

इन परीक्षाओं की तारीखों में नहीं कोई बदलाव 

नोटिस में यह भी कहा गया है कि नवंबर 2024 में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट (INTT-AT) और बीमा और जोखिम प्रबंधन (IRM) टेक्निकल परीक्षा में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स पोस्ट योग्यता पाठ्यक्रम की परीक्षाओं के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा। बता दें कि इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट, 9 और 11 नवंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी। बीमा और जोखिम प्रबंधन (आईआरएम) तकनीकी परीक्षा 5, 7, 9 और 11 नवंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी।

नोटिस को कैसे करें चेक 

कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए चेक कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं।
  • इसके बाद नवीनतम घोषणा लिंक के तहत उपलब्ध आईसीएआई सीए नवंबर परीक्षा 2024 पुनर्निर्धारित तिथि नोटिस पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार समय सारिणी की जांच कर सकते हैं।
  • इसके बाद एक पेज को डाउनलोड करें और आगे के उपयोग के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

 resource.cdn.icai.org/82244exam66308.pdf

नोटिस में आगे स्पष्ट किया गया है कि यदि ऊपर उल्लिखित परीक्षा कार्यक्रम के किसी भी दिन को केंद्र सरकार या किसी राज्य सरकार/स्थानीय प्राधिकरण द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है तो परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा।

ये भी पढ़ें- 

NTPC में निकली डिप्टी मैनेजर भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितना मिलेगा वेतन? जानें

Hotel और Motel में क्या अंतर होता है?

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement