
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान यानी IBPS ने आज, 31 मार्च 2025 को PO, क्लर्क, RRB PO और RRB क्लर्क के लिए प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर लिस्ट को चेक कर सकते हैं। आवंटन सरकारी आरक्षण नीतियों और प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योग्यता-सह-वरीयता प्रणाली का पालन करता है। बराबर अंकों के मामले में, अधिक आयु के कैंडिडेट्स को उनकी डेट ऑफ बर्थ के आधार पर वरीयता दी जाती है।
कैसे करें चेक
नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार लिस्ट को चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले कैंडिडेट्स IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- इसके बाद कैंडिडेट्स होमपेज पर, PO, क्लर्क, RRB PO या RRB क्लर्क के लिए प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद कैंडिडेट्स को लॉगिन पेज दिखाई देगा, जहां उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।
- उम्मीदवार अब विवरण सबमिट करें।
- इसके बाद कैंडिडेट्स स्क्रीन पर प्रदर्शित परिणाम को डाउनलोड करें और उसकी समीक्षा करें।
- कैंडिडेट्स आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी प्रिंट करें।
रिजर्व लिस्ट के तहत अनंतिम आवंटन सरकारी आरक्षण नीतियों और भारत सरकार तथा अन्य प्राधिकरणों द्वारा जारी प्रासंगिक दिशा-निर्देशों के अनुसार योग्यता-सह-वरीयता के आधार पर किया गया है। इसके अतिरिक्त, प्रशासनिक आवश्यकताओं जैसे कारकों पर भी विचार किया गया। ऐसे मामलों में जहां दो या अधिक उम्मीदवार समान अंक प्राप्त करते हैं, मौजूदा प्रथा के अनुसार, जन्म तिथि को योग्यता रैंकिंग के लिए निर्णायक कारक के रूप में उपयोग किया जाता है।
ये भी पढ़ें-
UP BEd JEE 2025 के लिए अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई? लास्ट डेट हुई एक्सटेंड