Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. IAF अग्रिवीरवायु भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, सिलेक्ट होने पर इतनी मिलेगी सैलरी

IAF अग्रिवीरवायु भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, सिलेक्ट होने पर इतनी मिलेगी सैलरी

इंडियन एयर फोर्स ने अग्निवीरवायु भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है। उम्मीदवार नीचे योग्यता, आवेदन कैसे करें, शुल्क और अन्य विवरण देख सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jul 08, 2024 14:23 IST, Updated : Jul 08, 2024 14:51 IST
IAF अग्रिवीरवायु भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
Image Source : FILE IAF अग्रिवीरवायु भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

भारतीय वायु सेना में नौकरी की करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। भारतीय वायु सेना ने अग्निवीरवायु इंटेक 02/2025 भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। पंजीकरण प्रक्रिया को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया गया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जुलाई है। ऑनलाइन आवेदन agniathvayu.cdac.in पर जमा किए जा सकते हैं।

जरूरी तारीखें

  • ऑनलाइन आवेदन की तिथि: 8 से 27 जुलाई
  • आवेदन शुल्क: 28 जुलाई
  • परीक्षा तिथि: 18 अक्टूबर

कैसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं। 
  • इसके बाद 'अग्निवीरवायु इंटेक 02/2025' पर क्लिक करें। 
  • यह आपको एक लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट करेगा, जहां आपको 'रजिस्टर' बटन पर क्लिक करना होगा। 
  • अब, आपको डिजिलॉकर के साथ रजिस्टर करना होगा। 
  • डिजिलॉकर में एक अकाउंट बनाएं और रजिस्टर करें। 
  • सफल पंजीकरण के बाद, आवेदन पत्र के साथ आगे बढ़ें। 
  • दस्तावेज अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें। 
  • आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें। 

क्या है योग्यता 

  • किसी भी स्ट्रीम/विषय में इंटरमीडिएट/10+2/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। 
  • उम्मीदवारों की आयु 03 जुलाई 2004 और 03 जनवरी 2008 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच होनी चाहिए। 
  • संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

क्या है आवेदन शुल्क 

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 550/-
  • एससी/एसटी : 550/-
  • भुगतान मोड : डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें

सिलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी 

इस भर्ती में सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को पहली साल 30000 रुपये प्रतिमाह का पैकेज मिलता है, जिसमें 21900 रुपये इनहैंड होती है। दूसरे वर्ष 33000 रुपये का, जिसमें 23100 रुपये इनहैंड मिलते हैं। तीसरे वर्ष 36500 रुपये का पैकेज, जिसमें 25550 रुपये इनहैंड मिलते हैं।  वहीं चौथे वर्ष 40000 का पैकेज, जिसमें 28000 रुपये इनहैंड मिलते हैं। 

ये भी पढ़ें- एक SDM को हर महीना कितनी सैलरी मिलती है?

'बाबा ने कहा था जो बाबा की भक्ति नहीं करेगा उसके साथ...,' सेवादार और उसके दोस्त का ऑडियो Viral
 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement