बैंकिंग सैक्टर में नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। पंजाब नेशनल बैंक यानी PNB में अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। कई उम्मीदवारों के मन में इस भर्ती के सिलेक्शन प्रोसेस को लेकर भी प्रश्न आ रहे होंगे कि इसमें कैसे सिलेक्शन होगा? आज हम आपको इस भर्ती के सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में बताएंगे। तो चलिए जानते हैं इस सवाल के जवाब को।
सिलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती के सिलेक्शन प्रोसेस में लिखित परीक्षा शामिल है। यह परीक्षा ऑनलाइन होगी। इस ऑनलाइन लिखित परीक्षा में सामान्य/वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, मात्रात्मक और तर्क योग्यता और कंप्यूटर ज्ञान शामिल होंगे। सभी उम्मीदवारों को अपने स्वयं के कैमरा सक्षम डेस्कटॉप या लैपटॉप या टैबलेट या स्मार्ट फोन का उपयोग करके दी गई तिथि और समय पर ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी।
कैंडिडेट्स को बैंक द्वारा निर्धारित किए गए मिनिमम प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगी (एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए, उस पर 5% छूट है)। व्यक्तिगत विषय के लिए कोई न्यूनतम योग्यता अंक नहीं होंगे।
संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर विजिट कर सकते हैं।
कितने पदों होगी भर्ती
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए संगठन में कुल 2700 पदों पर भर्ती की जाएगी।
क्या है योग्यता
- शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों को सरकारी निकायों/एआईसीटीई/यूजीसी द्वारा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।
- आयु सीमा: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध करियर लिंक पर क्लिक करें।
- फिर एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को अपरेंटिस पदों पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद नए पेज पर आवेदन करने के लिए सीधे लिंक पर क्लिक करें।
- फिर लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- एक बार हो जाने पर, आवेदन पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- अब आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
ये भी पढ़ें- भारत के किस स्टेट में सबसे कम जंगल है?