Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. IBPS Clerk 2024 भर्ती में कैसे होगा सिलेक्शन, कौन कर सकता है अप्लाई? आज है आवेदन करने की आखिरी तारीख

IBPS Clerk 2024 भर्ती में कैसे होगा सिलेक्शन, कौन कर सकता है अप्लाई? आज है आवेदन करने की आखिरी तारीख

जो उम्मीदवार BPS Clerk 2024 भर्ती के लिए आवदेन करने के इच्छुक हैं या अप्लाई कर चुके हैं उन सभी के लिए ये खबर बेहद फायदेमंद साबित होगी। ज्यादातर उम्मीदवारों के मन में इस भर्ती में चयन प्रक्रिया को लेकर प्रश्न होंगे? चलिए जानते हैं इस सवाल के जवाब को।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jul 21, 2024 13:19 IST, Updated : Jul 21, 2024 13:20 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

बैंकिंग सेक्टर में नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए एक खास खबर है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान(IBPS) आज यानी 21 जुलाई को IBPS क्लर्क भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को बंद कर देगा। अगर दूसरी भाषा में कहें तो IBPS क्लर्क भर्ती के लिए अप्लाई करने की आज आखिरी तारीख है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर दें। 

अब सवाल आता है कि इस IBPS Clerk 2024 भर्ती में सिलेक्शन कैसे होगा, सिलेक्शन प्रोसेस क्या है? ऐसे सवाल उम्मीदवारों के मन में आना लाजमी है, तो चलिए इस भर्ती के सिलेक्शन प्रोसेस को जानते हैं। 

सिलेक्शन प्रोसेस 

IBPS Clerk 2024 भर्ती में चयन प्रक्रिया में दो ऑनलाइन परीक्षाएं शामिल हैं- एक प्रारंभिक परीक्षा और एक मुख्य परीक्षा। मुख्य परीक्षा के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेजों के सत्यापन और साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद ही फाइनल सिलेक्शन होता है। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

क्या है एलिजिबिलिटी 

आईबीपीएस क्लर्क 2024 के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। 

वहीं, एज लिमिट के मामले में न्यूनतम आयु आवश्यकता 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है (आरक्षित श्रेणियों के लिए छूट लागू है)।

कैसे करें अप्लाई 

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं। 
  • इसके बाद जरूरी डिटेल्स भरकर IBPS पंजीकरण पूरा करें।
  • फिर IBPS क्लर्क भर्ती के लिए "ऑनलाइन आवेदन करें" लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • इसके बाद व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण सहित आवश्यक विवरण भरें।
  • फिर IBPS आवेदन में दर्ज किए गए विवरण की समीक्षा करें।
  • इसके बाद IBPS आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अब IBPS क्लर्क आवेदन पत्र जमा करें।

आखिरी में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें। 

जानकारी दे दें कि आईबीपीएस क्लर्क 2024 प्रारंभिक परीक्षा 24, 25 और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस के एक SI की कितनी सैलरी होती है, कैसे बन सकते हैं? 

राजस्थान: 17 मेडिकल कॉलेज के 700 शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश पर जाने के ऐलान से मचा हड़कंप, जानें क्या है वजह

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement