Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. कम समय में ऐसे करें UP बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा की तैयारी, मिल जाएंगे 90% नंबर

कम समय में ऐसे करें UP बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा की तैयारी, मिल जाएंगे 90% नंबर

UP बोर्ड एग्जाम की तारीखें अब निकट आ रही हैं। ऐसे में छात्रों के माथों पर चिंता की लकीरें आने लगी है। छात्र घबरा रहे हैं कि तैयारी कैसे करें इसलिए हम आपको यहां कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे अपना आप बोर्ड एग्जाम में 90 प्रतिशत तक नंबर ला सकते हैं।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: January 15, 2024 18:41 IST
UP Board exam 2024 Tips- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV UP बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा टिप्स

बोर्ड परीक्षा जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे छात्रों की चिंताएं भी बढ़ती जा रही हैं। अब से बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाएं मजह कुछ दिन ही दूर हैं। परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होने जा रही है। जो छात्र इन बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें बता दें कि एक महीने में रिवीजन की प्रक्रिया कुछ ऐसी होनी चाहिए, जिससे आपको चिंता न हो। और छात्रों को रिवीजन के दौरान कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा। यहां हम आपको इन टिप्स की जानकारी देने जा रहे हैं...

कम समय में ऐसे करें रिवीजन

  • समय कम है, ऐसे में छात्रों को नया चैप्टर पढ़ने से बचना चाहिए। इससे आप बाकी बचे दिनों में रिवीजन पर पूरा फोकस कर सकेंगे और बेहतर नंबर ला सकेंगे।
  • रिवीजन शुरू करने से पहले रिवीजन के लिए टाइम टेबल सेट करें। जिसमें लिखा हो कि किस विषय के लिए रिवीजन कब शुरू करना है और उसको कितना समय देना है।
  • रिवीजन के लिए पहले हर विषय को चैप्टर्स और टॉपिक्स के मुताबिक बांट लीजिए और फिर उन सभी विषयों को उनके महत्व और अपनी समझ के आधार पर कवर करने के लिए दिन तय करें। 
  • ध्यान रखें कि समय कम है ऐसे में आप जो भी प्लान बनाएं उन्हें पूरा करने की भरपूर कोशिश करें।
  • छात्रों को एकदम से खुद पर प्रेशर नहीं लेना चाहिए और सबसे पहले उन सभी विषयों, टॉपिक्स का रिवीजन करना चाहिए जो उन्हें सबसे आसान लगते हैं। ऐसा करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
  • छात्र रिवीजन के दौरान उन सभी टॉपिक्स की पहचान करें जहां आपको ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। 
  • रिवीजन के साथ-साथ छात्रों को नोट्स बनाते रहने चाहिए क्योंकि ये नोट्स परीक्षा के अंतिम दिनों में काफी मदद आएंगे।
  • याद रखें कि एक साथ सभी विषयों की रिवीजन शुरू नहीं करना है। रिवीजन की शुरुआत आप दो चैप्टर्स के साथ कर सकते हैं। कई बार छात्र जल्दी जल्दी ही रिवीजन का काम खत्म करना चाहते हैं, पर ये सही तरीका नहीं है।
  • रिवीजन करते समये टॉपिक्स के कॉन्सेप्ट्स को समझें और सवालों को हल करने की कोशिश करें, इससे आपको एग्जाम में काफी मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें:

इलाहाबाद हाई कोर्ट में निकली कई पदों पर भर्ती, आज से करें आवेदन

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement