Bank of Maharashtra Jobs: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकली है। हालांकि, इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस अभी शुरू नहीं हुआ है। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।
जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया को कल से शुरू किया जाएगा। वहीं, इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 24 अक्तूबर तक आवेदन कर सकेंगे, जो कि इसके लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि है। कैंडिडेट्स नीचे दिए बताए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर मौजूद करियर टैब पर क्लिक करें।
- इतना करने के बाद अपरेंटिस भर्ती वाले लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा।
- इसके बाद खुद को रजिस्टर करें।
- एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भरें।
- एप्लीकेशन प्रोसेसे के पूरा होने के बाद उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में उम्मीदवार अपने आवेदन की एक हार्ड कॉपी ले लें।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इस भर्ती के लिए आवदेन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों के साथ ग्रेजुएट होना आवश्यक है। इसके अलावा उम्मीदावार जिस राज्य से अप्लाई करेंगे, उनको उस जगह की लोकल भाषा की समझ होनी चाहिए।
कितना मिलेगा स्टाइपेंड
इस भर्ती में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह 9000 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा।
क्या है आवेदन शुल्क?
इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अप्लाई करने के लिए एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये+जीएस्टी का आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। वहीं, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये+जीएस्टी का शुल्क तय किया गया है। इसके अलावा पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी को शुल्क से छूट है।
ये भी पढ़ें- किस उम्र तक पायलट उड़ा सकते हैं हवाई जहाज?