अगर आप भी एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती में शामिल होंगे तो ये खबर आपके लिए ही है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से आज यानी 17 अगस्त 2024 को एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती(SSC Stenographer) के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर दें।
सैलरी डिटेल्स
नौकरी चाहे कोई भी हो लेकिन सैलरी को लेकर ज़हन में सवाल रहता ही है। ऐसे में एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी सैलरी मिलेगी, ये सवाल भी आप सभी के मन में होगा ही। इस खबर के जरिए आज हम आपको यही बताएंगे कि एसएससी द्वारा निकाली गई स्टेनोग्राफर भर्ती में चयनित होने पर आपको किस पे स्केल पर सैलरी मिलेगी। तो चलिए जानते हैं।
जानकारी दे दें कि स्टेनोग्राफर 'सी' और 'डी' भर्ती के लिए अलग अलग पे स्केल है।
- ग्रेड सी के लिए- 93,00-34,800 रुपये
- ग्रेड डी के लिए- 5200- 20200 रुपये
कितनी वैकेंसी
इस भर्ती अभियान के जरिए लगभग 2006 पदों पर भर्ती की जाएगी।
कुछ जरूरी तिथियां
- आवेदन शुरू होने की तिथि: 26 जुलाई
- आवेदन करने की आखिरी तारीख: 17 अगस्त
- ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 18 अगस्त
- करेक्शन विंडो तिथि: 27 अगस्त से 28 अगस्त, 2024
कितना है आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी) और भूतपूर्व सैनिकों (ईएसएम) को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
ये भी पढ़ें- SSC MTS परीक्षा में क्या निगेटिव मार्किंग होगी?
ये हैं देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज, एक में भी मिल गया एडमिशन तो बन जाएगी लाइफ