Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. GAIL में निकली भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी? जानें डिटेल्ड विवरण

GAIL में निकली भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी? जानें डिटेल्ड विवरण

गेल इंडिया लिमिटेड में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। आइए जानते हैं कि इस भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी सैलरी मिलेगी?

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Nov 13, 2024 9:37 IST, Updated : Nov 13, 2024 9:38 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

अगर आप नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। गेल इंडिया लिमिटेड ने सीनियर इंजीनियर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार गेल इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 261 पदों को भरा जाएगा। 

जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बीते कल यानी 12 नवंबर को शुरू हो गई है, जो 11 दिसंबर, 2024 को बंद हो जाएगी। 

रिक्तियों का विवरण

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 261 पदों को भरा जाएगा। 

  • सीनियर इंजीनियर: 98 पद
  • सीनियर ऑफिसर: 130 पद
  • ऑफिसर: 33 पद

कितनी सैलरी मिलेगी

इस भर्ती में E2 ग्रेड पदों पर सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 60,000 रुपये से लेकर 1,80,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी। वहीं, जो E1 ग्रेड पदों पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 50,000 रुपये से लेकर 1,60,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी।  

सिलेक्शन प्रोसेस?

  • सभी पात्रता मानदंड (ऑनलाइन आवेदन में प्रस्तुत आवेदन के आधार पर) को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को ही आगे के चयन के लिए विचार किया जाएगा। सभी मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर, उम्मीदवारों को एकल-चरण या बहु-चरण चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। चयन प्रक्रिया में चयन समिति के समक्ष ग्रुप डिस्कसन और/या साक्षात्कार शामिल होंगे।
  • वरिष्ठ अधिकारी (एफ एंड एस), अधिकारी (सुरक्षा) और अधिकारी (राजभाषा) को छोड़कर सभी पदों के लिए चयन प्रक्रिया समान होगी।
  • साक्षात्कार में प्राप्त किए जाने वाले अंकों का न्यूनतम योग्यता प्रतिशत यूआर/ओबीसी (एनसीएल)/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 60% और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के लिए 55% है। समूह चर्चा/दक्षता परीक्षण/शारीरिक फिटनेस परीक्षण (जहां भी लागू हो) या कौशल और दक्षताओं का आकलन करने के लिए अपनाए गए किसी अन्य उपकरण में प्राप्त किए जाने वाले अंकों का न्यूनतम योग्यता प्रतिशत यूआर/ओबीसी (एनसीएल)/ईडब्ल्यूएस के लिए 40% और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार के लिए 35% निर्धारित किया गया है।

आवेदन शुल्क 

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। यूआर/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (एनसीएल) श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 200 रुपये (लागू सुविधा शुल्क और करों को छोड़कर) का गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेटीएम, वॉलेट और यूपीआई द्वारा ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- 

UPPSC PCS में कैसे होता है सिलेक्शन? क्या है प्रोसस; जानें

हरियाणा TET परीक्षा 2024 में पास होने के लिए उम्मीदवारों को कितने अंक लाने होंगे? जानिए पूरी डिटेल
 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement