Tuesday, November 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. बिहार सीएचओ भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी? 4 हजार से ज्यादा है वैकेंसी

बिहार सीएचओ भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी? 4 हजार से ज्यादा है वैकेंसी

अगर आप बिहार में निकली सीएचओ भर्ती के लिए आवेदन कर चुक हैं या इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आइए इस खबर के जरिए जानते हैं कि इस भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी सैलरी मिलेगी।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: November 09, 2024 14:37 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। बिहार में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 नवंबर (शाम 6 बजे) है, इच्छुक कैंडिडेट्स इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। इस भर्ती का आयोजन 4,500 पदों के लिए किया जा रहा है। 

आयु सीमा

  • अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस पुरुष के लिए: 42 वर्ष
  • अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस महिला के लिए: 45 वर्ष
  • बीसी, ईबीसी पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए: 45 वर्ष
  • एससी, एसटी (बिहार अधिवासी) पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए: 47 वर्ष
  • सभी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है। योग्यता और आयु सीमा के लिए कट-ऑफ तिथि 1 अक्टूबर, 2024 है।

कितनी मिलेगी सैलरी?

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को 40,000 रुपये का मासिक पारिश्रमिक मिलेगा। इसमें से ₹32,000 निश्चित मासिक वेतन होगा और ₹8,000 प्रदर्शन-आधारित भुगतान होगा। वे स्वास्थ्य उप-केंद्रों और स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों पर पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा से युक्त प्राथमिक देखभाल प्रदाता टीमों का नेतृत्व करेंगे।

क्या है आवेदन शुल्क? 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा। अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, ईबीसी और बीसी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। वहीं, महिला (सभी श्रेणियां), एससी/एसटी (बिहार निवासी) और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है।

कौन नहीं हैं आवेदन के पात्र?

वे उम्मीदवार जो पहले राज्य स्वास्थ्य सोसायटी, बिहार के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में तैनात और काम कर चुके हैं या वर्तमान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बिहार में सीएचओ के रूप में काम कर रहे हैं, वे इस भर्ती अभियान के लिए पात्र नहीं हैं।

ये भी पढ़ें- ये है भारत का सबसे ऊंचा एयरपोर्ट, अधिकतर नहीं जानते होंगे

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच नहीं होगा गठबंधन, बोले देवेंद्र यादव

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement