अगर आप उत्तर प्रदेश में नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने ‘महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता’ के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस को शुरू किया जा चुका है। पात्र व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 27 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं, जो कि इसके लिए लास्ट डेट है। बता दें कि इस भर्ती के आवेदन में उम्मीदवार 4 दिसंबर तक सुधार कर सकते हैं या यूं कहें कि फॉर्म में करेक्शन करने की लास्ट डेट चार दिसंबर है।
कैसे करें अप्लाई
इन पदों के लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- कैंडिडेट्स सबसे पहले आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद कैंडिडेट्स PET 2023 क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपने खाते में लॉग इन करें।
- इसके बाद कैंडिडेट्स भर्ती परीक्षा का नाम चुनें और फिर आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- कैंडिडेट्स इसके बाद मांगी गई डिटले को भरें और सहायक दस्तावेज़ अपलोड करें।
- फिर कैंडिडेट्स आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अब आपके द्वारा दर्ज किए गए विवरण की समीक्षा करें।
- कैंडिडेट्स इसके बाद फ़ॉर्म सबमिट करें।
- कैंडिडेट्स आखिरी में पुष्टिकरण पृष्ठ को चेक करें और डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।
कितनी मिलेगी सैलरी
इस भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को लेवल 3 के तहत 21,700 रुपये(मिनिमम) से लेकर 69100 रुपये(मेक्सिमम) तक प्रतिमाह सैलरी मिलेगी।
कितने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 5272 पदों को भरा जाएगा।
आयोग उम्मीदवारों का चयन करने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा। लिखित परीक्षा की तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी। आयोग ने कहा कि अधिसूचित रिक्तियों की संख्या के 15 गुना उम्मीदवारों को PET 2023 अंकों के आधार पर लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-
UPSSSC ANM भर्ती के लिए कौन कर सकता है अप्लाई? 5 हजार से ज्यादा है वैकेंसी