
अगर आप एक लाइब्रेरियन की नौकरी तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदमंद साबित होगी। मध्य प्रदेश में लाइब्रेरियन पदों पर भर्ती निकली है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए उम्मीदवार 26 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं, जो कि इसके लिए लास्ट डेट है।
रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 80 पदों को भरा जाएगा। इनमें-
- सामान्य के लिए 21 पद
- एससी के लिए 13 पद
- एसटी के लिए 16 पद
- ओबीसी के लिए 22 पद
- EWS के लिए 8 पद
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में कला, कॉमर्स, सोशल साइंस आदि में मिनिमम 55परसेंट अंक के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
- साथ ही कैंडिडेट्स यूजीसी नेट/CSIR NET/एमरी सेट/एसएलईटी परीक्षा पास होने चाहिए।
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मिनिमम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए। दूसरी भाषा में कहें तो उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष होनी चाहिए।
- संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कितनी मिलेगी सैलरी
इस भर्ती में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 57700 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी। इसके अलावा उम्मीदवारों को कई और अलाउंसेज भी मिलेंगे।
महत्वपूर्ण तारीखें
नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार जरूरी तारीखें देख सकते हैं।
- आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 27 फरवरी 2025
- आवेदन प्रक्रिया खत्म होने की तारीख- 26 मार्च 2025
- आवेदन करेक्शन करने के लिए कब से खुलेगी सुधार विंडो- 4 मार्च 2025
- आवेदन करेक्शन करने के लिए अंतिम तिथि-28 मार्च 2025
- लिखित परीक्षा- 1 जून 2025
ये भी पढ़ें- गैस सिलेंडर पर यूं ही नहीं लिखा होता नंबर कोड, बेहद जरूरी होता है अर्थ