
JEE Main 2025 Session 1 Answer Key: जेईई मेन 2025 सेशन 1 (पेपर 1) की उत्तर कुंजी(आंसर-की) को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जारी किया जा चुका है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके खिलाफ आपत्ति उठाने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो को भी खोल दिया गया है। आंसर-की के खिलाफ ऑब्जेक्शन रेज करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि JEE Main 2025 सेशन 1 की आंसर-की को चुनौती देने के लिए कितने शुल्क का भुगतान करना होगा। अगर नहीं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के माध्यम से हम आपको यह जानकारी देंगे।
JEE Main 2025 Session 1 Answer Key: आपत्ति उठाने के लिए कितना शुल्क?
जिन उम्मीदवार JEE Main 2025 सेशन 1 की आंसर-की के खिलाफ आपत्ति उठानी है वे सभी ऑब्जेक्शन विंडो के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। आंसर-की के खिलाफ ऑब्जेक्शन रेज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रुपये का (नॉन रिफंडेबल) का भुगतान करना होगा। ध्यान रहे कि उम्मीदवार आंसर-की के खिलाफ उम्मीदवार 4 फरवरी से लेकर 6 फरवरी(रात 11.50 बजे तक) तक ही ऑब्जेक्शन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही ऑब्जेक्शन रेज कर दें।
JEE Main 2025 Session 1 Answer Key: कैसे करें ऑब्जेक्शन
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को 'चैलेंज रिगार्डिंग आंसर-की' वाले टैब पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल से लॉगिन करना होगा।
- इतना करने के बाद उम्मीदवारों को 'चैलेंज रिगार्डिंग आंसर-की' पर क्लिक करना होगा।
- अब उम्मीदवारों के सामने स्क्रीन पर Question IDs प्रदर्शित होंगी।
- अब उम्मीदवार चैलेंज करें।
- इसके बाद सेव क्लेम पर क्लिक करें और फी का भुगतान करें।
- आखिरी में एक पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
ये भी पढ़ें- CBSE इस तारीख को स्टूडेंट मेंटल हेल्थ वर्कशॉप करेगा आयोजित, जानें कौन कर सकता है पार्टिसिपेट