उत्तर प्रदेश में अब तक लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल चुकी हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीतकालीन सत्र में सदन को बताया कि अब तक प्रदेश में कुल 7 लाख भर्तियां हो चुकी हैं। महज शिक्षा व पुलिस विभाग में 1.5 लाख से अधिक भर्तियां हो चुकी हैं। सीएम योगी ने इस दौरान पिछली सपा सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में 86 पद में 56 एक जाति से भर दिए गए थे, लेकिन हमारी सरकार में रिजर्वेशन का पूरा ध्यान गया है।
शिक्षा व पुलिस में हुई लाखों भर्तियां
योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सभी विभागों को मिलाकर 7 लाख भर्तियां की जा चुकी हैं। अकेले शिक्षा विभाग में 1.60 लाख भर्ती हो चुकी है, जबकि पुलिस विभाग में 1.56 लाख भर्ती हो चुकी है। हमारी सरकार में भर्तियों के दौरान आरक्षण का पूरा ध्यान रखा गया है। पिछली सरकार में तो 86 पद में 56 एक जाति से भर दिए गए थे। यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन का अध्यक्ष सपा सरकार में ऐसा बनाया गया था जो टीचर बनने लायक भी नहीं था।
प्रियंका गांधी पर साधा निशाना
सीएम योगी ने कहा कि कल कांग्रेस की एक नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थी, जबकि हम यूपी के नौजवानों को इजराइल भेज रहे हैं। यूपी के अब तक लगभग 5600 से अधिक युवा इजराइल गए हैं, वहां निर्माण कार्य के लिए जहां उन्हें रहने खाने की फ़्री व्यवस्था और 1.5 लाख महीने की तनख्वाह मिल रही है। अभी इजराइल के राजदूत आए थे। उन्होंने कहा कि हम यूपी के और भी नौजवान भी ले जाना चाहेंगे क्योंकि यूपी का नौजवान अच्छा काम कर रहा है। उसकी स्किल को आज दुनिया मान रही है। आप ये मानकर चलिए कि जब वह नौजवान अपने घर पैसे भेजता है तो वह प्रदेश के ही विकास योगदान देता है। उन नौजवानों का हमें अभिनंदन करना चाहिए।