Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. हरियाणा में MBBS और BDS के लिए कितने हैं सरकारी मेडिकल कॉलेज, कितनी हैं सीटें? जानें

हरियाणा में MBBS और BDS के लिए कितने हैं सरकारी मेडिकल कॉलेज, कितनी हैं सीटें? जानें

हरियाणा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की तरफ से 21 अगस्त से हरियाणा नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए पंजीकरण शुरू कर दिए जाएंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राज्य में कितने सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं और उनमें MBBS और BDS के लिए कितनी सीटें हैं। आज इस खबर के जरिए हम आपको यही बताएंगे।

Written By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: August 18, 2024 14:32 IST
हरियाणा में MBBS और BDS के लिए कितने हैं सरकारी मेडिकल कॉलेज- India TV Hindi
Image Source : PEXELS हरियाणा में MBBS और BDS के लिए कितने हैं सरकारी मेडिकल कॉलेज

Haryana NEET UG Counselling: हरियाणा नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अगस्त की तारीख से हरियाणा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग द्वारा शुरू की जाएगी। अगर दूसरी भाषा में कहें तो राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने इच्छुक उम्मीदवार 21 अगस्त से काउंसलिंग के लिए अप्लाई कर सकेंगे। लेकिन आप सभी के मन में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संख्या और MBBS, BDS कोर्स की सीटों की संख्या के बारे में सवाल तो आया ही होगा। तो क्या आप जानते हैं कि राज्य में कितने सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं और MBBS, BDS कोर्स के लिए कितनी सीटें? नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं आज हम इस खबर के माध्यम से इसके बारे में हीं जानेंगे। 

हरियाणा में सरकारी मेडिकल कॉलेज 

हरियाणा में सरकारी मेडिकल कॉलेज की लिस्ट को नीचे देखा जा सकता है। 

  • पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआईएमएस), रोहतक
  • बीपीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वूमैन (W), खानपुर कलां, सोनीपत
  • शहीद हसन खान मेवाती जीएमसी, नल्हड़ 
  • कल्पना चावला सरकारी मेडिकल कॉलेज, करनाल
  • श्री अटल बिहारी वाजपेयी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, फरीदाबाद
  • ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, फ़रीदाबाद।

MBBS और BDS के लिए कितनी सरकारी सीटें

अब सवाल आता है कि MBBS और BDS के लिए राज्य में कितनी सरकारी सीटें हैं। तो बता दें कि राज्य में MBBS के लिए 710 सीटें(सरकारी कॉलेज में) और BDS(सरकारी कॉलेज में) के लिए 267 सीटें। 

आवेदन करने की आखिरी तारीख 

ऑफशियल शेड्यूल के मुताबिक हरियाणा NEET UG काउंसलिंग 2024 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अगस्त है। काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी उन सभी की लिस्ट नीचे देखी जा सकती है। 

किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत 

  • कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • एनआरआई कोटे से संबंधित उम्मीदवारों के लिए एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज, नई दिल्ली द्वारा जारी समकक्षता प्रमाण पत्र
  • बर्थ सर्टिफिकेट
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • रेजिडेंट (यदि लागू हो)
  • आधार कार्ड
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
  • पंजीकरण और काउंसलिंग शुल्क की रसीद
  • नीट 2024 एडमिट कार्ड
  • नीट 2024 स्कोर कार्ड

ये भी पढ़ें- India post में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर कितनी मिलती है सैलरी? जानें

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement