Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. राज्य के स्कूलों के लिए जारी हुआ छुट्टियों का कैलेंडर, फिर मुख्यमंत्री की पार्टी क्यों हुई नाराज?

राज्य के स्कूलों के लिए जारी हुआ छुट्टियों का कैलेंडर, फिर मुख्यमंत्री की पार्टी क्यों हुई नाराज?

जम्मू कश्मीर सरकार की ओर से अवकाश कैलेंडर जारी किया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं यहां कब-कहब स्कूल बंद हो रहे हैं....

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Dec 30, 2024 15:06 IST, Updated : Dec 30, 2024 15:06 IST
Holiday Calendar
Image Source : INDIA TV Holiday Calendar

जम्मू कश्मीर में सभी स्कूलों और ऑफिस के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी हुआ। इसमें बताया गया कि प्रदेश में 25 सरकारी अवकाश रहेंगे। इनमें मुस्लिम समाज की सभी छुट्टियां चांद दिखने पर डिपेंड रहेंगी। यह कैलेंडर एलजी के आदेश पर सामान्य प्रशासन विभाग के आयुक्त सचिव एम राजू की ओर से जारी किया गया, लेकिन इस कैलेंडर से मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला खुश नहीं हैं और न ही उनकी पार्टी। कारण बनी शेर-ए-कश्मीर शेख अब्दुल्ला की जंयती।

क्यों खुश नहीं मुख्यमंत्री की पार्टी?

दरअसल, केंद्र शासित प्रदेश में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के तहत साल 2025 के छुट्टियों का कैलेंडर जारी हुआ। इसमें शेख अब्दुल्ला की जंयती की छुट्टी घोषित नहीं की गई। इसके लिए नेशनल कांफ्रेंस नाराज हो गई और एलजी पर जानबूझकर ऐसा करने का आरोप लगा रही। जानकारी दे दें कि शेख अब्दुल्ला की जंयती 5 दिसंबर को मनाई जाती है।

नेशनल कांफ्रेंस के महासचिव अली मोहम्मद सागर ने 5 दिसंबर की छुट्टी को बहाल करने का मुद्दा मुख्यमंत्री उमर के सामने उठाया था। जयंती के दिन मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी ने बताया था कि मंत्रिमंडल ने 5 दिसंबर को अवकाश करने का प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि अगले साल 2025 में 5 दिसंबर को अवकाश होगा लेकिन जारी कैलेंडर में अवकाश नहीं दिया गया।

कब-कब रहेंगी छुट्टियां

इसमें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि, 14 मार्च को होली (सिर्फ जम्मू में), 27 मार्च को शब-ए-कादर, 28 मार्च को जमात उल विदा, 30 मार्च को पहला नवरात्रि, 31 मार्च को ईद उल फितर, 1 अप्रैल को बैंकों का वार्षिक समापन, 14 अप्रैल को डॉ.बीआर अंबेडकर जयंती, 14 अप्रैल को बैसाखी, 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 7 और 8 जून को ईद-उल-अजहा का अवकाश होगा। 

ऐसे ही 6 जुलाई को अशूरा, 5 जुलाई को गुरु हरगोबिंद जयंती, 16 अगस्त को जन्माष्टमी, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 5 सितंबर को ईद ए मिलाद उल नबी, 23 सितंबर को महाराजा हरि सिंह जयंती, 12 सितंबर को ईद ए मिलाद उद नबी का शुक्रवार, 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती और दशहरा, 21 अक्टूबर को दिवाली, 26 अक्टूबर को विलय दिवस, 5 नवंबर को गुरु नानक देवी जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर अवकाश रहेगा।

कैलेंडर में जम्मू कश्मीर के सरकारी ऑफिस और शैक्षणिक संस्थानों में 2025 के लिए 28 अवकाश दिए गए हैं। इसके अलावा, संभागीय स्तर, स्थानीय स्तर और प्रतिबंधित छुट्टियां भी अलग से घोषित की गई हैं।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement