Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. फिर से लिखा जाएगा अरुणाचल प्रदेश का इतिहास, बीजेपी सरकार ने इन्हें दी जिम्मेदारी

फिर से लिखा जाएगा अरुणाचल प्रदेश का इतिहास, बीजेपी सरकार ने इन्हें दी जिम्मेदारी

पेमा खांडू ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में भी स्वतंत्रता सेनानियों का हिस्सा है, लेकिन चिंता व्यक्त की है कि वे इतिहास में खो गए थे। उन्होंने कहा, "वे देश की आजादी के लिए लड़े और उनमें से ज्यादातर आजादी की लड़ाई में मारे गए। लेकिन उनकी कहानियां अज्ञात हैं और उनके योगदान को मान्यता नहीं मिली है।"

Edited By: India TV News Desk
Published : Nov 16, 2022 13:40 IST, Updated : Nov 16, 2022 13:53 IST
History of Arunachal Pradesh will be rewritten
Image Source : PTI फिर से लिखा जाएगा अरुणाचल प्रदेश का इतिहास

अरुणाचल प्रदेश का इतिहास अब वहां की बीजेपी सरकार फिर से लिखवाएगी और इसे स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल भी कराएगी। दरअसल, बीते दिनों अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चाउना मीन ने एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि अब शोधार्थी (रिसर्चर) अरुणाचल राज्य के इतिहास को फिर से लिख रहे हैं और इन्हें स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ी स्कूल स्तर पर राज्य के इतिहास को जान सकें। भगवान वीर बिरसा मुंडा की 147वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित 'जनजातीय गौरव दिवस' को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने मंगलवार को घोषणा की है कि आने वाले राज्य दिवस (20 फरवरी) को गुमनाम नायकों को समर्पित किया जाएगा ताकि उन्हें उचित सम्मान दिया जा सके।

'अरुणाचल प्रदेश में भी स्वतंत्रता सेनानियों का हिस्सा है'

केंद्र सरकार द्वारा अनसंग हीरोज के नाम पहले ही एक समर्पित सरकारी पोर्टल पर अपलोड किए जा चुके हैं, जबकि कुछ और नाम अपलोड करने की प्रक्रिया में हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पेमा खांडू और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भगवान वीर बिरसा मुंडा की एक प्रतिमा का अनावरण किया गया। खांडू ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में भी स्वतंत्रता सेनानियों का हिस्सा है, लेकिन चिंता व्यक्त की है कि वे इतिहास में खो गए थे। उन्होंने कहा, "वे देश की आजादी के लिए लड़े और उनमें से ज्यादातर आजादी की लड़ाई में मारे गए। लेकिन उनकी कहानियां अज्ञात हैं और उनके योगदान को मान्यता नहीं मिली है।"

60 की एक सूची केंद्र को सौंपी है

उन्होंने सभा को बताया कि, "उपमुख्यमंत्री मीन की अध्यक्षता वाली एक समिति के तहत राज्य सरकार ने 157 गुमनाम नायकों की कहानियों का दस्तावेजीकरण किया है और उनमें से 60 की एक सूची अब तक केंद्र को सौंपी है ताकि स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को मान्यता दी जा सके।" इस सूची में मतमुर जामोह भी शामिल है, जिसने कोम्सिंग गांव में ब्रिटिश अधिकारी विलियमसन की हत्या कर दी थी, जबकि उसके अनुयायियों ने 31 मार्च, 1911 को पूर्वी सियांग जिले के पांगी में डॉ. ग्रेगर्सन की हत्या कर दी थी। सेलुलर जेल में उनके आखिरी दिन, जहां वे अन्य लोगों के साथ थे। उन्होंने कहा, "ना केवल मध्य अरुणाचल बेल्ट के आदि, पूर्व में इडु मिशमी, वांचो, सिंगफो और खामती और पश्चिम में अकास ने भी अंग्रेजों का विरोध किया था और उनके साथ युद्ध लड़ा था।"

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement