हरियाणा टीईटी की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड यानी HBSE ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) की तारीखों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। शेड्यूल को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, HBSE HTET 2024 परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर लगातार दो दिनों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की होगी।
एचबीएसई बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव के मुताबिक एचटीईटी लेवल 3 की परीक्षा 7 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि 8 दिसंबर को लेवल 2 की परीक्षा पहले हाफ में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और लेवल 1 की परीक्षा दूसरे हाफ में दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
'जल्द शुरू होंगे पंजीकरण'
एचबीएसई चेयरमैन ने यह भी बताया कि एचटीईटी 2024 के लिए पंजीकरण जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर शुरू होंगे। सुरक्षा उपायों पर प्रकाश डालते हुए यादव ने कहा कि बोर्ड प्रश्नपत्रों पर क्यूआर कोड, अल्फ़ान्यूमेरिक और अन्य का फॉर्मूला अपनाएगा।
'एक से ज्यादा बार अप्लाई करने पर आवेदन रद्द हो जाएगा'
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर हाई सिक्योरिटी कैमरे और जैमर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी किसी विशेष स्तर के लिए एक से अधिक आवेदन करता है तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 408 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 2,29,223 अभ्यर्थी बैठे थे। इनमें से लेवल-1 (पीआरटी) परीक्षा में 47,700, लेवल-2 (टीजीटी) में 1,11,212 तथा लेवल-3 (पीजीटी) परीक्षा में 70,311 अभ्यर्थी बैठे थे।
ये भी पढ़ें- हरियाणा का सबसे पढ़ा लिखा जिला कौन सा है?
UP Police कांस्टेबल भर्ती: फिजिकल टेस्ट में क्या क्या होगा? जानें यहां हर एक डिटेल