इन दिनों किसानों का आंदोलन शुरू होने को है। किसान हरियाणा से होते हुए दिल्ली की ओर तरफ बढ़ रहे थे पर प्रशासन ने उन्हें अंबाला के शंभू बॉर्डर पर रोक दिया है। किसान भी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं और वे दिल्ली की ओर जाने के लिए पुलिस द्वारा लगाए गए कंटीले तारों और बैरिकेड्स को हटा रहे हैं। इधर पुलिस वालों ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोडे़ हैं। इसी बीच अंबाला प्रशासन बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है।
बंद किए गए सभी स्कूल
अंबाला प्रशासन ने जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रशासन ने कहा कि अगले आदेश तक जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। इससे पहले दोपहर में प्रशासन ने शंभू बॉर्डर के आसपास कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। हरियाणा सरकार ने अपने आदेश में कहा कि कुछ किसान संगठनों द्वारा दिए गए दिल्ली कूच के आह्वान के तहत तनाव पैदा होने की आशंका है। इससे सार्वजनिक और निजी संपत्ति की क्षति और शांति बिगड़ने की आशंका है।
इंटरनेट सेवाएं भी बंद
साथ ही सोशल मीडिया के जरिए झूठी अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं को बैन करने का फैसला किया गया है। मोबाइल इंटरनेट सेवा, एसएमएस सेवा और अन्य डोंगल सेवाओं पर 9 दिसंबर तक बैन लगा दिया गया है।