Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. Haryana CET Admit Card 2022: जल्द जारी होने वाले हैं हरियाणा CET एग्जाम के एडमिट कार्ड

Haryana CET Admit Card 2022: जल्द जारी होने वाले हैं हरियाणा CET एग्जाम के एडमिट कार्ड

Haryana CET Admit Card 2022: हरियाणा में ग्रुप-सी के पदों की भर्ती के लिए होने वाली है परीक्षा जल्द ही इसके एडमिड कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। इतना ही उम्मीदवारों के लिए परिवहन की भी व्यवस्था की जाएगी।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: October 22, 2022 14:27 IST
Haryana CET Exam Admit Card to be released soon- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO (PTI) Haryana CET Exam Admit Card to be released soon

Highlights

  • मीटिंग में जिला उपायुक्त, एसपी समेत कई अधिकारी थे मौजूद
  • हरियाणा में ग्रुप-सी के पदों की भर्ती के लिए होने वाली है परीक्षा
  • जल्द एडमिड कार्ड होंगे जारी

Haryana CET Admit Card 2022: हरियाणा में ग्रुप-सी के पदों की भर्ती के लिए होने वाली कॉमन पात्रता परीक्षा (NTA Haryana CET Exam Admit Card) 5 और 6 नवंबर को हो जाएगी, जिसके लिए तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। इसके एडमिट कार्ड आने वाले दिनों में जारी होने वाले हैं। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने तैयारियों की समीक्षा के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक मीटिंग के बाद इसकी जानकारी दी। उन्होंने यहां एक बयान में बताया कि CET का संचालन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) करेगी। इस परीक्षा के लिए 11,36,874 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। CET एग्जाम के लिए चंडीगढ़ समेत राज्य के 17 जिलों में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं।

मीटिंग में जिला उपायुक्त, एसपी समेत कई अधिकारी थे मौजूद

मीटिंग में जिला उपायुक्त, एसपी, रोडवेज महाप्रबंधक, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष और परिवहन विभाग के सचिव मौजूद थे। मुख्य सचिव के मुताबिक एग्जाम सेंटरों का जल्द ही निर्धारण कर दिया जाएगा। हालांकि दिव्यांग उम्मीदवारों को उनके गृह जिले में एग्जाम सेंटर देने की कोशिश की जा सकती है, ताकि उन्हें लंबी दूरी तय न करनी पड़े। इसी प्रकार, महिला उम्मीदवारों के लिए भी कोशिश किए जाएंगे कि उन्हें अपने या साथ लगते जिलों में ही एग्जाम सेंटर मिले।

एग्जाम को सफल बनाने के लिए बड़ा बदलाव

CET एग्जाम को नकलविहीन और इसके सफल संचालन के लिए एक बड़ा बदलाव भी किया गया है, जिसके तहत CET एग्जाम में प्रश्न में चार विकल्पों के अलावा पांचवा ऑप्शन भी जोड़ा गया है। इस पांचवें ऑप्शन में नॉट-अटेम्पडेटेड लिखा होगा। बता दें कि यदि कोई अभ्यर्थी उत्तर के चार ऑप्शन नहीं भरता है, तो उसे पांचवा ऑप्शन भरना होगा। कोई भी अभ्यर्थी उत्तर खाली नहीं छोड़ सकता। ध्यान दें कि CET में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। पर यदि कोई अभ्यर्थी अनिवार्य किए गए 5वें ऑप्शन को भी नहीं भरता है तो छोड़े गए हर एक प्रश्न के लिए 0.95 नंबर काट लिए जाएंगे।

पांचवां ऑप्शन जोड़ने का कारण पिछले एग्जाम में आमतौर पर यह सवाल उठना था कि कुछ अभ्यर्थी प्रश्नों के उत्तर खाली छोड़ देते हैं, जिनमें बाद में कोई गड़बड़ी होने की आशंका बनी रहती थी, परन्तु इस बार पांचवें ऑप्शन को अनिवार्य रूप से भरने से इस प्रकार की गड़बड़ियों की गुंजाइश नहीं रहेगी।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement