Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. हरियाणा बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं और 12वीं के एग्जाम की फाइनल चेक लिस्ट, पढ़ें पूरी खबर

हरियाणा बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं और 12वीं के एग्जाम की फाइनल चेक लिस्ट, पढ़ें पूरी खबर

Haryana School Education Board: हरियाणा बोर्ड आज 10वीं और 12वीं के एग्जाम की फाइनल चेक लिस्ट जारी करने जा रहा है।

Edited By: India TV News Desk
Updated on: January 24, 2023 7:40 IST
हरियाणा बोर्ड- India TV Hindi
Image Source : PTI हरियाणा बोर्ड आज 10वीं और 12वीं के एग्जाम की फाइनल चेक लिस्ट जारी करने जा रहा है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी आज 24 जनवरी को 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च 2023 के लिए अंतिम चेक लिस्ट जारी करेगा। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव एवं सचिव श्री कृष्ण कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है।

लॉगिन आईडी और पासवर्ड से करें डाउनलोड

जारी की गई प्रेस रिलीज के मुताबिक, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा संचालित 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2023 के लिए छात्रों की अंतिम चेक लिस्ट की स्कूल की लॉग-इन आईडी पर अपलोड की जाएगी। स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर स्कूलों को जारी किए गए लॉगिन आईडी और पासवर्ड से डाउनलोड कर सकते हैं। लिस्ट में विवरण की जांच के लिए सभी स्कूल प्रमुखों को 31 जनवरी तक एक सप्ताह का समय दिया जाएगा।

31 जनवरी तक किया जा सकता है सुधार

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध सभी राज्य और गैर-राज्य स्थायी मान्यता प्राप्त स्कूलों और गुरुकुल/विद्यापीठों के उम्मीदवारों की चेक लिस्ट में नाम, पिता का नाम, माता का नाम और अन्य विवरण दर्ज किया जाएगा। किसी व्यक्ति के नाम, फोटो, हस्ताक्षर, लिंग, जन्म तिथि, आधार संख्या, परिवार पहचान पत्र, विषय आदि में सुधार 24 जनवरी से 31 जनवरी, 2023 तक किया जा सकता है। स्कूल के प्रमुख या उनके प्रतिनिधि व्यक्तिगत रूप से संबंधित शाखा में 300 रुपये प्रति सुधार के शुल्क भुगतान के साथ सुधार करवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-

MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, सरगना सहित तीन गिरफ्तार 

इंडियन कोस गार में 10वीं और 12वीं पास के निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement