Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. आज से शुरू हो रही हरियाणा बोर्ड परीक्षा, एग्जाम से पहले पढ़ लें ये जरूरी गाइडलाइंस

आज से शुरू हो रही हरियाणा बोर्ड परीक्षा, एग्जाम से पहले पढ़ लें ये जरूरी गाइडलाइंस

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। बोर्ड परीक्षाओं को राज्यभर के 1,484 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स इन दिशा-निर्देशों को जरूर पढ़ लें।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Feb 27, 2024 6:00 IST, Updated : Feb 27, 2024 6:00 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

Haryana Board Exams: हरियाणा बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बेहद जरूरी खबर है। हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज यानी 27 फरवरी 2024 से शुरू हो रही हैं। बोर्ड परीक्षाओं को राज्यभर के 1,484 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें 5,80,533 परीक्षार्थी शामिल होंगे। । परीक्षाओं को दोपहर 12.30 से लेकर 3.30 तक आयोजित किया जाएगा। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स इन दिशा-निर्देशों को जरूर पढ़ लें। 

ध्यान रखने वाली जरूरी बातें- 

  • उम्मीदवार परीक्षा के लिए अपने जरूरी सामान को आज ही रख लें, ताकि आखिरी वक्त में कोई आवश्यक वस्तु न भूलें। 
  • परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड को ध्यान से रख लें, क्यों कि बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं मिलेगा। 
  • उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर दिए निर्देशों को ठीक से पढ़ लें और एग्जाम वाले दिन सभी का पालन करें। 
  • परीक्षा केंद्र पर स्टूडेंट्स किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या कोई ब्लूटुथ जैसी चीजें अपने साथ न जाएं। 
  • एग्जाम सेंटर में मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच आदि इलेक्ट्रॉनिक चीजें लेकर जाना प्रतिबंधित है, इसलिए ऐसा कोई भी उपकरण साथ लेकर न जाएं।
  • स्टूडेंट अपन साथ स्टेशनरी के वही आइटम ले जाएं जो परमिटेड हों। 
  • परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय से थोड़ा पहले ही पहुंचे, ताकि लेट होने का कोई चांस न रहे।  
  • परीक्षा कक्ष में आंसर शीट मिलने पर उसमें पृष्ठों की संख्या जरूर जांचें, यदि उत्तर पुस्तिका का कोई पेज फटा हो या गायब हो तुरंत रिपोर्ट करें। अन्यथा की स्थिति में इसे अनुचित साधन मामला समझा जाएगा।

बता दें कि हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाएं क्रमशः 02 अप्रैल, 2024 और 26 मार्च, 2024 तक आयोजित करेगा। 

ये भी पढ़ें- कितने और कौन से द्वीपों को मिलाकर बना है मुंबई? जानें 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement