Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की आगामी परीक्षा तारीखों में हुआ बदलाव, देखें यहां रिवाइज्ड शेड्यूल

हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की आगामी परीक्षा तारीखों में हुआ बदलाव, देखें यहां रिवाइज्ड शेड्यूल

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानी BSEH ने कक्षा 10वीं और 12वीं की आगामी परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस संबंध में ऑफिशियल नोटिस भी जारी किया है।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 09, 2023 18:20 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की आगामी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने अक्टूबर 2023 में सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी (शैक्षणिक/HOS) परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। 

परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र BSEH की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर आधिकारिक नोटिस पढ़ सकते हैं।

इस दिन से शुरू हो रही परीक्षा 
आधिकारिक संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, बोर्ड 12वीं कक्षा की भूगोल और कक्षा 10वीं गणित की परीक्षा को अब 19 अक्टूबर को आयोजित करेगा। इससे पहले, दोनों परीक्षाएं 20 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाली थीं। परीक्षा कार्यक्रम में यह संशोधन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) ग्रुप डी परीक्षा के टकराव के कारण किया गया है। हरियाणा बोर्ड 20 अक्टूबर को राज्य भर में कॉमन एंट्रेंस ग्रुप डी परीक्षा आयोजित कर रहा है।

छात्रों को परीक्षा के दिन अपने एडमिट कार्ड ले जाने की सलाह दी गई है। छात्र अपना एडमिट कार्ड बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से डाउनलोड कर सकते हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि परीक्षा के दौरान कैलकुलेटर और मोबाइल फोन की अनुमति नहीं होगी। ऐसे उपकरण पाए जाने पर बोर्ड अभ्यर्थी के खिलाफ अनुचित साधन का मामला दर्ज करेगा।

कब खत्म होगी परीक्षा 
बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 (शैक्षणिक/मुक्त) अक्टूबर परीक्षा 2023 को 19 अक्टूबर से 11 नवंबर तक निर्धारित किया है। विस्तृत कार्यक्रम बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षाएं एक ही पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक तीन घंटे के लिए आयोजित की जाएंगी।

इस साल का रिजल्ट 
इस साल, नियमित कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 65.43 प्रतिशत दर्ज किया गया था, जिसमें सबसे अधिक उत्तीर्ण अंक लड़कियों का था, लगभग 69.81 लड़कियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि 61.41 प्रतिशत लड़कों ने परीक्षा उत्तीर्ण की।

12वीं कक्षा की परीक्षा में 81.65 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए, जिनमें 87.11 प्रतिशत लड़कियां और 76.43 प्रतिशत लड़के थे। 

ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri: इस राज्य में निकली ग्रुप बी और सी पदों पर भर्ती, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन और सैलरी डिटेल
Sarkari Naukri: लॉ आफिसर समेत इन पदों पर निकली यहां भर्ती, किस पद पर कितनी मिलेगी सैलरी; जानें कंप्लीट डिटेल
 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement