Wednesday, March 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. ज्ञान भारतम मिशन की होगी शुरुआत, 1 करोड़ से अधिक पांडुलिपियों को किया जाएगा शामिल

ज्ञान भारतम मिशन की होगी शुरुआत, 1 करोड़ से अधिक पांडुलिपियों को किया जाएगा शामिल

देश की वित्त मंत्री ने आज संसद में बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा जगत समेत अलग-अलग क्षेत्रों के लिए कई बड़े ऐलान किए।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Feb 01, 2025 12:59 IST, Updated : Feb 01, 2025 13:14 IST
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
Image Source : PTI वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा जगत समेत अलग-अलग क्षेत्रों के लिए कई बड़े ऐलान किए। साथ ही उन्होंने ज्ञान भारतम मिशन को शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों, संग्रहालयों, पुस्तकालयों और निजी संग्रहकर्त्ताओं के साथ हमारी पांडुलिपि धरोहर के सर्वेक्षण, दस्तावेजीकरण और संरक्षण के लिए ज्ञान भारतम मिशन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें 1 करोड़ से अधिक पांडुलिपियों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ज्ञान के आदान प्रदान के लिए भारतीय ज्ञान प्रणाली का एक राष्ट्रीय डिजिटल संग्रह स्थापित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आईआईटी में सीटों की बढ़ोतरी की जाएगी ताकि हजारों ज्यादा छात्रों को सुविधा दी जाएगी। साथ ही उन्होंने मेडिकल कॉलेजों में अगले पांच सालों में 75 हजार सीटों का सृजन किया जाएगा। उन्होंने बिहार में फूड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने ऐलान किया कि शिक्षा के लिए AI बुद्धिमत्ता में उत्कृष्टता केंद्र(Center of Excellence) की स्थापना 500 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय से की जाएगी।

अगले 5 वर्षों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब बनाई जाएंगी

वित्त मंत्री ने कहा कि युवाओं के मन में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए अगले 5 वर्षों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की जाएंगी। वित्त मंत्री सीतारमण ने वैश्विक विशेषज्ञता के साथ कौशल के लिए 5 राष्ट्रीय केंद्र स्थापित किए जाएंगे। वित्त मंत्री ने बताया कि अब फूड डिलीवरी करने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। साथ ही उनको सरकार की ओर से बीमा कवर का लाभ भी दिया जाएगा।

भारतीय भाषा पुस्तक स्कीम की होगी शुरुआत शुरुआत

फाइनेंस मिनिस्टर ने कहा कि भारतीय भाषा पुस्तक स्कीम की शुरुआत की जाएगी, जिसका मकसद डिजिटल माध्यम से छात्रो को अपनी भाषा में किताबों को समझने में मदद करना है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement