GSEB Board Exams 2024: गुजरात बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू होने में अब कुछ ही घंटो समय शेष रह गया है। गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कल यानी 11 मार्च 2024 से एसएससी या कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा और एचएससी या कक्षा 12 बोर्ड आयोजित करेगा। बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक टाइम टेबल के अनुसार एसएससी परीक्षा 22 मार्च को समाप्त होगी साथ ही एचएससी साइंस स्ट्रीम और एचएससी जनरल स्ट्रीम 26 मार्च को समाप्त होगी। गुजरात बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे बताए गए कुछ जरूरी दिशानिर्देश का एग्जाम के दौरान ध्यान रखें।
इन जरूरी बातों का रखें खास ध्यान
- उम्मीदवार परीक्षा के लिए अपने जरूरी सामान को आज ही रख लें, ताकि आखिरी वक्त में कोई आवश्यक वस्तु न भूलें।
- परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड को ध्यान से रख लें, क्यों कि बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं मिलेगा।
- उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर दिए निर्देशों को ठीक से पढ़ लें और एग्जाम वाले दिन सभी का पालन करें।
- परीक्षा केंद्र पर स्टूडेंट्स किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या कोई ब्लूटुथ जैसी चीजें अपने साथ न जाएं।
- स्टूडेंट अपन साथ स्टेशनरी के वही आइटम ले जाएं जो परमिटेड हों।
- परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय से थोड़ा पहले ही पहुंचे, ताकि लेट होने का कोई चांस न रहे।
गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जिसमें पहली पाली सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6:15 बजे तक चलेगी। वहीं , कक्षा 10वीं की परीक्षा एक ही पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक होगी।
ये भी पढ़ें- क्या ट्रेन का ऑनलाइन वेटिंग टिकट कंफर्म न होने पर इनवैलिड हो जाता है?