Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. इस राज्य में मेडिकल और इंजीनियरिंग के मेधावी छात्रों की मदद करेगी सरकार, सीएम ने किया ऐलान

इस राज्य में मेडिकल और इंजीनियरिंग के मेधावी छात्रों की मदद करेगी सरकार, सीएम ने किया ऐलान

MP में बीजेपी सरकार मेधावी बच्चों के लिए खुशियां लेकर आई है। सीएम ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार मेडिकल और इंजीनियरिंग के मेधावी छात्रों की फीस भरेगी।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: January 23, 2023 8:18 IST
सीएम शिवराज सिंह चौहान- India TV Hindi
Image Source : PTI सीएम शिवराज सिंह चौहान

MP: मेधावी छात्रों के लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीब तबके से आने वाले मेधावी स्टूडेंट्स की फीस जमा करने का वादा किया है। साथ ही बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर पूर्व में रह चुकी कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोला।

मेडिकल और इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए बड़ा ऐलान

सीएम शिवराज सिंह रविवार को सिंगरौली में एक मेडिकल कॉलेज और कई अन्य प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यहां उन्होंने मेडिकल और इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार गरीबों के प्रतिभाशाली बच्चों के इंजीनियरिंग और मेडिकल कोर्सों की फीस देगी। उन्होंने यह भी कहा कि हमने तय किया कि राज्य में हर गरीब का अपना घर हो, जिससे कोई बेघर न रहे।

बच्चों को पढ़ाने के लिए फीस देगी सरकार

सीएम शिवराज ने आगे कहा कि पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को राशन दिया जा रहा है। अब सरकार उनके मेधावी बच्चों को पढ़ाने के लिए फीस देगी। बता दें कि ये स्कीम उनके लिए हैं जिनकी सालाना इनकम 8 लाख तक है। उन्होंने आगे कहा कि सिंगरौली के विकास के लिए यहां मेडिकल कॉलेज और माइनिंग कॉलेज का शिलान्यास किया गया है।

कांग्रेस पर बोला हमला 

सीएम ने बेरोजगारी पर कांग्रेस पर हमला बोला और कहा, 'कांग्रेस किसानों का कर्ज माफ करने और बेरोजगारी भत्ता देने का झूठा वादा करती रहती है। उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर कहा कि वे बड़ी-बड़ी बात करते हैं। कहते हैं कि मैं रोजगार दूंगा और बेरोजगारी भत्ता दूंगा। लेकिन जब बीच में उनकी सरकार कुछ समय के लिए आई तो क्या उन्होंने बेरोजगारी भत्ता दिया? एक पैसा भी नहीं दिया।'

 

इसे भी पढ़ें-

दिल्ली में शुरू होने जा रहे नए मेडिकल कोर्स, दिल्ली सरकार ने दी मंजूरी

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement