बीएड और डीएलएड वालों के लिए बिहार सरकार ने कुछ नियम बदल दिए हैं। नए नियम में सरकार ने छात्रों की 100 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य कर दी है और ये राज्य के सभी राजकीय प्रशिक्षण संस्थानों में इसी साल से इसे लागू होगा। पहले इन ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए उपस्थिति 85 फीसदी थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। रिसर्च और ट्रेनिंग डायरेक्टर की ओर से इस संबंध में सभी प्रिंसिपल को निर्देश भी जारी किया है। जारी निर्देश के मुताबिक, अनुपस्थित होने वाले ट्रेनी उम्मीदवार पर कार्रवाई भी की जाएगी।
इन लोगों को नहीं मिलेगी अनुमति
इतना ही नहीं, जिस भी ट्रेनी की अटेंडेंस 100 प्रतिशत नहीं होगी, उसके परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति नहीं मिलेगी। बता दें कि इससे पहले 85 प्रतिशत उपस्थिति तक एग्जाम फॉर्म भरने की परमिशन थी। जारी किए गए निर्देश का पालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी संस्थान के प्रिंसिपल को दी गई है।
ऐसे लगेगी अटेंडेंस
बायोमेट्रिक मशीन के जरिए ट्रेनी उम्मीदवारों की अटेंडेंस लगेगी, जो डायरेक्टोरेट से जुड़ा रहेगा। साथ ही सभी संस्थानों को रोज दोपहर 2 बजे तक अटेंडेंस अपडेट करके डायरेक्टोरेट भेजेंगे। इससे डायरेक्टोरेट के पास हर एक उम्मीदवार की उपस्थिति का रिकार्ड रहेगा और इसी के बेस पर एग्जाम फॉर्म भरने की अनुमति मिलेगी। वहीं, बायोमेट्रिक मशीन से ही संस्थान से सभी कर्मचारियों की भी अटेंडेंस लगेगी।
कब जारी होगा रिजल्ट?
जानकारी दे दें कि डीएलएड एंट्रेस एग्जाम का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया गया है। उम्मीद की जा रही है जल्द ही रिजल्ट जारी किया जाएगा। एग्जाम का आयोजन जून 2023 में किया था और प्रोविजनल आंसर-की सितंबर के पहले हफ्ते में जारी की गई थी। बता दें कि डीएलएड के 30,700 सीटों पर एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया गया था। वहीं, आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू होकर 27 फरवरी 2023 तक चली थी।
ये भी पढ़ें:
केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड में निकली कई पदों पर भर्ती, सैलरी मिलेगी 1 लाख से ज्यादा
जल्दी करें! आज खत्म हो रही एसबीआई पीओ के लिए रजिस्ट्रेशन तारीख, जानें कैसे करना है अप्लाई