Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. B.Ed और DELED वालों सरकार ने बदल दिए एग्जाम फॉर्म भरने के नियम; नहीं जाना तो पछताओगे!

B.Ed और DELED वालों सरकार ने बदल दिए एग्जाम फॉर्म भरने के नियम; नहीं जाना तो पछताओगे!

B.Ed और DELED वालों के लिए जरूरी खबर है। सरकार ने एग्जाम फॉर्म भरने के नियम में बदलवा किए हैं। बता दें कि पहले ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए उपस्थिति 85 फीसदी थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Sep 27, 2023 12:19 IST, Updated : Sep 27, 2023 12:19 IST
B.Ed और DELED
Image Source : FILE B.Ed और DELED छात्र-छात्राओं की 100 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य

बीएड और डीएलएड वालों के लिए बिहार सरकार ने कुछ नियम बदल दिए हैं। नए नियम में  सरकार ने छात्रों की 100 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य कर दी है और ये राज्य के सभी राजकीय प्रशिक्षण संस्थानों में इसी साल से इसे लागू होगा। पहले इन ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए उपस्थिति 85 फीसदी थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। रिसर्च और ट्रेनिंग डायरेक्टर की ओर से इस संबंध में सभी प्रिंसिपल को निर्देश भी जारी किया है। जारी निर्देश के मुताबिक, अनुपस्थित होने वाले ट्रेनी उम्मीदवार पर कार्रवाई भी की जाएगी।

इन लोगों को नहीं मिलेगी अनुमति

इतना ही नहीं, जिस भी ट्रेनी की अटेंडेंस 100 प्रतिशत नहीं होगी, उसके परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति नहीं मिलेगी। बता दें कि इससे पहले 85 प्रतिशत उपस्थिति तक एग्जाम फॉर्म भरने की परमिशन थी। जारी किए गए निर्देश का पालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी संस्थान के प्रिंसिपल को दी गई है।

ऐसे लगेगी अटेंडेंस

बायोमेट्रिक मशीन के जरिए ट्रेनी उम्मीदवारों की अटेंडेंस लगेगी, जो डायरेक्टोरेट से जुड़ा रहेगा। साथ ही सभी संस्थानों को रोज दोपहर 2 बजे तक अटेंडेंस अपडेट करके डायरेक्टोरेट भेजेंगे। इससे डायरेक्टोरेट के पास हर एक उम्मीदवार की उपस्थिति का रिकार्ड रहेगा और इसी के बेस पर एग्जाम फॉर्म भरने की अनुमति मिलेगी। वहीं, बायोमेट्रिक मशीन से ही संस्थान से सभी कर्मचारियों की भी अटेंडेंस लगेगी।

कब जारी होगा रिजल्ट?

जानकारी दे दें कि डीएलएड एंट्रेस एग्जाम का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया गया है। उम्मीद की जा रही है जल्द ही रिजल्ट जारी किया जाएगा। एग्जाम का आयोजन जून 2023 में किया था और प्रोविजनल आंसर-की सितंबर के पहले हफ्ते में जारी की गई थी। बता दें कि डीएलएड के 30,700 सीटों पर एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया गया था। वहीं, आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू होकर 27 फरवरी 2023 तक चली थी।

ये भी पढ़ें:

केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड में निकली कई पदों पर भर्ती, सैलरी मिलेगी 1 लाख से ज्यादा

जल्दी करें! आज खत्म हो रही एसबीआई पीओ के लिए रजिस्ट्रेशन तारीख, जानें कैसे करना है अप्लाई

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement