Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. GATE 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

GATE 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

GATE 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है। उम्मीदवार नीचे खबर में इसे डाउनलोड करने के स्टेप्स को जान सकते हैं या डायरेक्ट लिंक का भी उपयोग कर सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jan 07, 2025 12:12 IST, Updated : Jan 07, 2025 12:23 IST
GATE 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी
Image Source : FILE GATE 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी

GATE 2025 Admit card: जिन उम्मीदवारों ने GATE 2025 परीक्षा के लिए आवेदन किया है उन सभी के लिए एक जरूरी खबर है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की की तरफ से GATE 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर GATE 2025 के एडमिट कार्ड को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे डाउनलोड करें GATE 2025 एडमिट कार्ड 

नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार अपनी GATE 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकता हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीवारों को आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर 'GATE 2025 एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें। 
  • यह आपको 'GATE GOAPS पोर्टल' पर रीडायरेक्ट करेगा
  • इसके बाद मांगी डिटेल्स- नामांकन आईडी और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें
  • इतना करते ही GATE 2025 एडमिट कार्ड आपके सामने खुल जाएगा। 
  • अब उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड पर उल्लिखित विवरण चेक करें और डाउनलोड करें। 
  • आखिरी में इसे भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें। 

Direct link

एडमिट कार्ड पर डिटेल 

  • उम्मीदवार का नाम
  • उम्मीदवार की फोटो
  • उम्मीदवार के हस्ताक्षर
  • नामांकन आईडी
  • रोल नंबर
  • टेस्ट पेपर कोड
  • परीक्षा केंद्र और केंद्र कोड
  • परीक्षा तिथि और समय
  • परीक्षा दिवस के दिशा-निर्देश और निर्देश

शेड्यूल के अनुसार एग्जाम को 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। एग्जाम के दिन अभ्यर्थियों को वेरिफिकेशन के लिए एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक मूल और वैध फोटो आईडी (कोई फोटोकॉपी/स्कैन की गई कॉपी/समाप्त दस्तावेज नहीं) लानी होगा (उदाहरण के लिए- आधार-यूआईडी, आधार वर्चुअल-आईडी, पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस)।

ये भी पढ़ें- SBI जूनियर एसोसिएट्स भर्ती में कितनी सैलरी मिलेगी? 

हाईकोर्ट में मुख्य जज की नियुक्ति कौन करता है?

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement