GATE 2023 में अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक मौका। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर (IIT-K) ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE), 2023 एप्लीकेशन में संशोधन (modification) के लिए आज विंडो खोलेगा। जिन उम्मीदवारों ने GATE 2023 के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर लॉग इन करके अपना फॉर्म में संशोधन कर सुधार कर सकते हैं।
14 नवंबर हैं लास्ट डेट
उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन में modification लिंक पर क्लिक करके और सुरक्षा पिन के साथ अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन कर इसमें सुधार कर सकेंगे। ध्यान दें कि लिंक केवल 14 नवंबर तक एक्टिव रहेगा।
अंबाजोगई शहर को परीक्षा केंद्र के रूप से हटाया गया
बता दें कि IIT हमारे देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग की संस्था है। IIT के देश भर में 23 संस्थान हैं। हर साल हजारों बच्चे इस एग्जाम के लिए फार्म भरते हैं। इस बीच, IIT बॉम्बे जोन के अंबाजोगई शहर को परीक्षा केंद्र के रूप में हटा दिया गया है। हालांकि, इसे हटाने की वजह सामने नहीं आई है। बता दें छात्रों के लिए 8 जोनल गेट कार्यालय हैं जो सुविधा केंद्रों के रूप में कार्य करेंगे। क्षेत्रीय कार्यालय आईआईएससी बैंगलोर (37 शहर), आईआईटी बॉम्बे (38 शहर), आईआईटी दिल्ली (18 शहर), आईआईटी गुवाहाटी (22 शहर), आईआईटी कानपुर (15 शहर), आईआईटी खड़गपुर (27 शहर), आईआईटी मद्रास (42 शहर) हैं। शहर), आईआईटी रुड़की (20 शहर) हैं।