Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट की तिथि आगे बढ़ाएं: ABVP

इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट की तिथि आगे बढ़ाएं: ABVP

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. इबादुर रहमान द्वारा एक पर्यावरण अनुकूल सीमेंट का आविष्कार किया गया है। एएमयू के अन्य शोधकर्ताओं के साथ किए इस आविष्कार को पेटेंट कार्यालय, ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा बौद्धिक संपदा के रूप में पेटेंट प्रदान किया गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 04, 2021 18:21 IST
इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल...
Image Source : FILE इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट की तिथि आगे बढ़ाएं: ABVP

नई दिल्ली जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. इबादुर रहमान द्वारा एक पर्यावरण अनुकूल सीमेंट का आविष्कार किया गया है। एएमयू के अन्य शोधकर्ताओं के साथ किए इस आविष्कार को पेटेंट कार्यालय, ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा बौद्धिक संपदा के रूप में पेटेंट प्रदान किया गया है। डॉ. रहमान और उनके सह-आविष्कारक एएमयू से प्रो. मोहम्मद आरिफ, प्रोफेसर अब्दुल बकी, डॉ. एम. शारिक, इंजीनियर मोहम्मद जमाल अल-हागरी, इंजीनियर आमेर सालेह अली हसन द्वारा किए गए 'ए मेथड फॉर प्रिपेयरिंग मॉडिफाइड सीमेंट एंड एवेल्युटिंग मैकेनिकल एंड केमिकल प्रॉपर्टीज' शीर्षक आविष्कार का मुख्य उद्देश्य है कार्बन एमिस्सन को कम करना है।

डॉ. रहमान ने कहा, निर्माण और अन्य उद्योगों को हरित क्रांति से गुजरने की सख्त जरूरत है। दूसरे शब्दों में, उद्योगों को पर्यावरण के अनुकूल सामग्री को अपनाने और पेश करने की जरूरत है।आविष्कारकों ने कहा, यह आविष्कार कंक्रीट मिक्स के यांत्रिक गुणों पर दो एडिटिव्स के संयोजन में माइक्रो सिलिका फ्यूम, नैनो सिलिका फ्यूम और फ्लाई ऐश के साथ सीमेंट प्रतिस्थापन के प्रभाव पर केंद्रित है। सूक्ष्म और नैनो सिलिका धुएं का संयोजन कंक्रीट के यांत्रिक गुणों में सुधार करता है और अंतत घने और कॉम्पैक्ट संरचना के साथ छिद्र भरने के कारण कंक्रीट के रूपात्मक गुणों में संशोधित कंक्रीट शो के सूक्ष्म संरचना और रासायनिक विश्लेषण में सुधार होता है।

डॉ. रहमान अपने पीएचडी शोध के दौरान पिछले आठ वर्षों से नैनो आधारित संशोधित सीमेंट और कंक्रीट कंपोजिट के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। डॉ. रहमान के नाम अब दो पेटेंट हैं। पिछले साल सितंबर, 2020 में डॉ रहमान को पेटेंट कार्यालय, भारत सरकार द्वारा बौद्धिक संपदा में हाई स्ट्रेंथ सीमेंटिटियस नैनोकम्पोजिट कंपोजिट एंड द मेथड्स ऑफ द ही शीर्षक से पेटेंट प्रदान किया गया था।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement