Monday, April 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. MHT SET 2025 परीक्षा के लिए कौन कर सकता है अप्लाई? आवेदन हुए शुरू

MHT SET 2025 परीक्षा के लिए कौन कर सकता है अप्लाई? आवेदन हुए शुरू

MH SET 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आइए इस खबर के जरिए जानते हैं कि इसके लिए आवेदन करने की एलिजिबिलिटी क्या है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Feb 25, 2025 18:59 IST, Updated : Feb 25, 2025 18:59 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

सावित्री फुले पुणे विश्वविद्यालय (SPPU) ने महाराष्ट्र राज्य पात्रता परीक्षा यानी MH SET 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट setexam.unipune.ac.in पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं। जानकारी दे दें कि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2025 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या अप्लाई कर दें। हालांकि, भुगतान विंडो 21 मार्च 2025 तक खुली रहेगी। 

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि का इंतजार न करें और जल्द से जल्द अपने आवेदन जमा कर दें।

MHT SET 2025 परीक्षा तिथि

MHT SET 2025 परीक्षा 15 जून 2025 को निर्धारित है। उम्मीदवार परीक्षा से 10-15 दिन पहले MHT SET 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। M-SET केवल निम्नलिखित 18 शहर केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा: मुंबई, पुणे, कोल्हापुर, सोलापुर, अहिल्यानगर, नासिक, धुले, जलगांव, छ. संभाजीनगर, नांदेड़, अमरावती, नागपुर, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, पंजिम (गोवा), रत्नागिरी, परभणी और नंदुरबार।

MHT SET 2025 परीक्षा में कौन शामिल हो सकता है?

उम्मीदवारों के पास SET के किसी विषय में UGC द्वारा मान्यता प्राप्त मास्टर डिग्री होनी चाहिए। SC/ST/OBC/DT(VJ)/NT/SEBC/ट्रांसजेंडर/PwD/अनाथों के अलावा अन्य उम्मीदवार, जिन्होंने मास्टर या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 55% अंक (बिना पूर्णांक के) प्राप्त किए हैं, वे इस परीक्षा के लिए पात्र हैं।

आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट setexam.unipune.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद'MHT SET 2025 परीक्षा पंजीकरण' के लिंक पर जाएं।
  • अब यह आपको लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट करेगा जहां आपको खुद को पंजीकृत करना होगा।
  • सफल पंजीकरण के बाद, आवेदन पत्र के साथ आगे बढ़ें।
  • इसके बाद दस्तावेज़ अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
  • आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए MHT SET 2025 परीक्षा आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।

परीक्षा पैटर्न

परीक्षा केवल ओएमआर-आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में दो पेपर होंगे - पेपर 1 और पेपर 2। पेपर-I सामान्य होगा और इसका उद्देश्य उम्मीदवार की शिक्षण/शोध योग्यता का आकलन करना होगा। प्रश्न उम्मीदवार की तर्क क्षमता, समझ, भिन्न सोच और सामान्य जागरूकता पर आधारित होंगे। पेपर I में पचास (50) वस्तुनिष्ठ प्रकार के अनिवार्य प्रश्न होंगे, प्रत्येक दो अंक का होगा। पेपर II में उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय पर आधारित 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के अनिवार्य प्रश्न होंगे (गणित विज्ञान को छोड़कर)। प्रत्येक प्रश्न के दो अंक होंगे।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement