यूजीसी चीफ एम जगदेश कुमार ने आज, 28 जून को जानकारी दी है कि जल्द ही CUET UG की Answer Key जारी कर दी जाएगी। ये जानकारी उन्होंने ट्वीटर पर साझा की है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही सीयूईटी यूजी 2023 आंसर-की जारी करेगी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से सीयूईटी यूजी 2023 Answer Key की देख सकेंगे।
जल्द होगी जारी
यूजीसी प्रमुख ने ट्वीट किया कि “सीयूईटी-यूजी के लिए, एनटीए जल्द ही Answer Key चुनौती की तारीखों की घोषणा करेगा। जो उम्मीदवार Answer Key से असंतुष्ट हैं, वे गैर-वापसीयोग्य शुल्क का भुगतान करके इसे चुनौती दे सकते हैं। Answer Key चुनौती पर एनटीए की घोषणा के लिए, कृपया https://cuet.samarth.ac.in पर जाएं”।
CUET UG 2023 answer key: ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
इसके बाद Answer Key टैब पर क्लिक करें
फिर अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि डालें और लॉग इन करें।
फिर CUET UG 2023 आंसर-की चेक करें।
अंत में भविष्य की जरूरत के लिए इसे प्रिंट कर लें और संभालकर रख लें।
ये भी पढ़ें-
JoSAA 2023 काउंसलिंग के लिए कल है आखिरी तारीख, ऐसे करें आवेदन