अगर आपने IIT JAM 2025 के लिए अप्लाई किया है और परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का इसके एग्जाम पैटर्न से भिज्ञ होना बेहद जरूरी है। तो क्या आप IIT JAM 2025 के एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम को जानते हैं? अगर नहीं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के माध्यम से हम आपको इस जानकारी से अवगत कराएंगे।
IIT JAM 2025 एग्जाम पैटर्न?
नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार एग्जाम पैटर्न को समझ सकते हैं।
- JAM 2025 परीक्षा में सात विषय होंगे।
- यह परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में CBT(कंप्यूटर आधारित परीक्षा) मोड में होगी।
- इस परीक्षा की अवधि तीन घंटे की है।
- इस परीक्षा में 60 प्रश्न होंगे जो 100 अंक के होंगे।
- पेपर को तीन खंडों में विभाजित किया गया है: A, B और C
- खंड A में 30 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) हैं, खंड B में 10 बहुविकल्पीय प्रश्न (MSQ) हैं और खंड C में 20 संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT) प्रश्न हैं।
- इस परीक्षा में MCQ के लिए, गलत उत्तरों पर नकारात्मक अंकन(निगेटिव मार्किंग) है, जबकि MSQ और NAT में नकारात्मक अंकन नहीं है।
अंकन योजना
इस परीक्षा में 1 अंक वाले प्रश्न के सही उत्तर पर एक अंक दिया जाएगा और 2 अंक वाले के सही उत्तर पर दो अंक। इस परीक्षा के सेक्शन बी और सेक्शन सी में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है। हालांकि, खण्ड ए में, 1 अंक वाले प्रश्न का प्रत्येक गलत उत्तर देने पर ⅓ अंक की कटौती होगी, और 2 अंक वाले प्रश्न का प्रत्येक गलत उत्तर देने पर ⅔ अंक की कटौती होगी।
एडमिट कार्ड जारी
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली की तरफ से बीते दिन यानी 6 जनवरी को IIT JAM एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे वे सभी IIT JAM की आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in से अपने एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
JAM 2025 में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए IIT में लगभग 3000 सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।
ये भी पढ़ें- सेना में निकली ग्रुप सी पदों पर भर्ती, अप्लाई करने की योग्यता से लेकर सैलरी तक जानें हर डिटेल