Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. NEET परीक्षा को देखते हुए पश्चिम बंगाल में 12 सितंबर को नहीं रहेगा लॉकडाउन

NEET परीक्षा को देखते हुए पश्चिम बंगाल में 12 सितंबर को नहीं रहेगा लॉकडाउन

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि NEET परीक्षा में आवेदन करने वाले कई छात्रों ने मांग की थी कि11 और 12 सितंबर को राज्य में लॉकडाउन न लगाया जाए

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 10, 2020 14:19 IST
West Bengal lockdown removed on September 12 after NEET...- India TV Hindi
Image Source : PTI West Bengal lockdown removed on September 12 after NEET students ask for it says Mamata Banerjee

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने 12 सितंबर को राज्य में लॉकडाउन नहीं लागू करने का फैसला किया है। 13 सितंबर को NEET परीक्षा को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि NEET परीक्षा में आवेदन करने वाले कई छात्रों ने मांग की थी कि11 और 12 सितंबर को राज्य में लॉकडाउन  न लगाया जाए। ममता बनर्जी ने बताया कि उन्हें 12 सितंबर के दिन लॉकडाउन हटाने को लेकर छात्रों की तरफ से संपर्क किया गया था ताकि छात्र परीक्षा केंद्र जा सकें। ऐसे में छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए 12 सितंबर को लाकडाउन लागू नहीं करने का फैसला किया गया है ताकि 13 सितंबर को छात्र परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकें। हालांकि 11 सितंबर को राज्य में लागडाउन लागू रहेगा। 

हालांकि लॉकडाउन हटाने को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा है कि छात्रों के गुस्से और भारतीय जनता पार्टी के बनाए गए दबाव के आगे ममता बनर्जी को झुकना पड़ा है। गौरतलब है कि ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र से मांग की थी की फिलहाल के लिए JEE और NEET परीक्षा को टाल दिया जाए लेकिन केंद्र ने ऐसा नहीं किया था। 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement