पश्चिम बंगाल बोर्ड परीक्षा 2021: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2020 की डेटशीट जारी कर दी है। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbsed.gov.in है।
अनुसूची के अनुसार, पश्चिम बंगाल कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 1 जून से 10 जून, 2021 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। राज्य। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल कक्षा 12 परीक्षा 2021 का आयोजन 15 से 30 जून, 2021 तक किया जाएगा। बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल बोर्ड की परीक्षा कोविद -19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करेगी।
कोरोना नियमों का पालन करते हुए होंगी परीक्षाएं
दसवीं कक्षा का पेपर सुबह 11.45 से 3 बजे तक होगा। जबकि, बारहवीं कक्षा का पेपर सुबह 10 बजे से 1.15 तक होगा। दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए होगा। बोर्ड 12वीं कक्षा का प्रैक्टिकल एग्जाम 10 मार्च 2021 से 31 मार्च 2021 तक लेगा।
यहां देखें पूरा शिड्यूल (Schedule for Exam)
प्रथम भाषा- 1 जून, 2021
दूसरी भाषा- 2 जून, 2021
भूगोल- 3 जून 2021
गणित- 5 जून, 2021
लाइफ साइंस- 9 जून 2021
फिजिकल साइंस- 9 जून 2021
ऑप्शनल इलेक्टिव सब्जेक्ट- 10 जून, 2021
कई महीनों से बंद हैं स्कूल- कॉलेज
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पश्चिम बंगाल राज्य में सभी स्कूल और कॉलेज पिछले करीब 9 महीनों से बंद चल रहें हैं. मौजूदा समय में पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से अब भी स्कूलों को फिर से खोलने के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है.