पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) ने आज, 26 जून, 2023 को पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स (JEPBN) परीक्षा के लिए एक नोटिस जारी किया है। नोटिस के मुताबिक,WBJEE ने ज्वाइंट एंट्रेंस के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार JEPBN-2023 परीक्षा के लिए शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि WBJEEB 1 जुलाई को JEPBN-2023 एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करेगा।
JEPBN 2023 admit card: Direct link to download
Direct link to download Notification
जानकारी के लिए बता दें कि JEPBN-2023 एक ओएमआर-आधारित सामान्य प्रवेश परीक्षा है जो पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। एंट्रेंस एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों को राज्य भर में फैले विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। JEPBN रिजल्ट 2023 जुलाई महीने में जारी किया जाएगा।
WBJEEB JEPBN 2023 admit card: ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर, JEPBN-2023 के लिए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना लॉगिन डिटेल डालें।
अब आपका JEPBN 2023 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
पेज को डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट निकाल लें।
ये भी पढ़ें-
UPSSSC ने निकली इंफोर्समेंट कांस्टेबल के लिए भर्ती, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन
OSSC CGL की लिखित परीक्षा की तारीख हुई जारी, इस डेट को होंगे एग्जाम