WBJEE 2023: वेस्ट बंगाल जेईई 2023 परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड(WBJEEB) ने WBJEE 2023 की आंसर-की को आज यानी 10 मई को जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने इस प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर अपनी आंसर-की को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करना होगा
कैंडिडेट्स को बताया जाता है कि आंसर-की को डाउनलोड करने के लिए उनको अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करना होगा। उम्मीदवार WBJEE उत्तर कुंजी 2023 के खिलाफ 13 मई (रात 11:59 बजे) तक चुनौती उठा सकते हैं। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आंसर-की को चेक कर सकते हैं।
डायरेक्ट लिंक से आंसर-की को करें डाउनलोड
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड ने कहा "एक उम्मीदवार किसी भी उत्तर कुंजी को एक सत्र में चुनौती दे सकता है। उम्मीदवार को ऑनलाइन मोड के माध्यम से चुनौती दिए गए प्रति प्रश्न 500 रुपये का गैर-वापसी योग्य प्रसंस्करण शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क भुगतान सफल नहीं होने पर किसी चुनौती की समीक्षा नहीं की जाएगी।"
यदि चुनौती सही पाई जाती है, तो आंसर-की को संशोधित किया जाएगा और तदनुसार सभी उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया में लागू किया जाएगा। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आंसर-की को डाउनलोड कर सकते हैं।फाइनल आंसर-की के आधार पर, विश्वविद्यालय CUAST CAT परिणाम 2023 घोषित करेगा।
ऐसे करें ऑब्जेक्शन
- आधिकारिक वेबसाइट-- wbjeeb.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर 'WBJEE 2023 मॉडल आंसर की चैलेंज' लिंक पर क्लिक करें.
- अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
- WBJEE मॉडल उत्तर कुंजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया सत्यापित करें।
- चुनौती टैब का चयन करें और उस प्रश्न आईडी को चिह्नित करें जिसके विरुद्ध आप चुनौती देना चाहते हैं।
- अपनी शिकायतें जमा करें और डेबिट/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से 500 रुपये के प्रसंस्करण शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
ये भी पढ़ें- नवोदय विद्यालय में कैसे मिलता है एडमिशन?