Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. UP Board Examination: यूपी बोर्ड ने घोषित की 12वीं परीक्षा की तारीख

UP Board Examination: यूपी बोर्ड ने घोषित की 12वीं परीक्षा की तारीख

उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2021 की तारीख की घोषणा कर दी है। यूपीएमएसपी बोर्ड परीक्षा 2021 24 अप्रैल, 2021 से शुरू होने वाली है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 10, 2021 17:02 IST
Uttar Pradesh Madhyamik shiksha parishad UP Board 12th...
Uttar Pradesh Madhyamik shiksha parishad UP Board 12th Examination 2021 Datesheet

UP Board Date Sheet 2021: उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2021 की तारीख की घोषणा कर दी है। यूपीएमएसपी बोर्ड परीक्षा 2021 24 अप्रैल, 2021 से शुरू होने वाली है। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बुधवार (फरवरी) को परीक्षा की तारीख की घोषणा की। यूपी बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल 2021 से शुरू होंगी और 12 मई 2021 को खत्म होंगी।  इस बार यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा में 29 लाख 94 हजार 312 परीक्षार्थी और इंटर परीक्षा में 26 लाख 9 हजार 501 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। कुल मिलाकर हाईस्कूल और इंटर में 5603813 छात्र छात्राएं देंगे परीक्षा।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष-2021 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ दिनांक 24 अप्रैल, 2021 से प्रारम्भ होंगी। हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 12 कार्य दिवसों में संपन्न होकर दिनांक 10 मई को समाप्त होगी। वहीं, इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 15 दिवसों में संपन्न होकर दिनांक 12 मई 2021 को समाप्त होंगी। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष 2020 में भी हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 12 कार्य दिवसों में तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में संपन्न हुई थी।

डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि परीक्षा की तिथियों की घोषणा समय से कर दी गई हैं। छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी के लिए काफी समय है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि परीक्षा को एक पर्व मानते हुए पूरे मनोयोग और उत्साह के साथ इसमें शामिल हों।

UP Board 12th Practical Exam 2021:

फरवरी में बोर्ड द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू की गई थीं। पहले चरण की प्रैक्टिकल परीक्षा 3 से 12 फरवरी, 2021 तक और दूसरे चरण की प्रैक्टिकल परीक्षा 13 फरवरी से 22 फरवरी, 2021 के बीच होगी। कुल 1058617 अभ्यर्थी 39 जिलों के प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड ने राज्य भर में 7505 परीक्षकों की नियुक्ति की है। परीक्षा के दोनों चरणों के लिए कुल 18 जोन बनाए गए हैं।

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement