लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने मंगलवार को बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार यह भी कोशश कर रही है कि एग्जाम दिलाने वाले सभी टीचरों को भी जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन लग जाए। शर्मा ने कहा कि CBSE बोर्ड की परीक्षा पर फैसला केंद्र सरकार लेगी,लेकिन यूपी में बोर्ड की परीक्षाएं 8 मई से शुरू हो जाएंगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में हालात नहीं बिगड़े हैं, और लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और वारणसी जैसी जगहों पर ही कोरोना के केस ज्यादा हैं।
‘शिक्षकों को कोरोना वैक्सीन लगवाने की कोशिश’
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिन जिलों मे कोरोना के ज्यादा मामले सामने आए हैं वहां नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं यूपी सरकार ने सिर्फ कुछ दिन आगे बढ़ाई हैं। पहले ये परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होनी थी लेकिन अब 8 मई से होगी। यूपी बोर्ड की परीक्षा इस साल 56 लाख छात्र छात्राएं दे रहे है। हाईस्कूल (दसवीं) में 29,94,312 और इंटर (क्लास 12) में 26,09,501 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। शर्मा ने कहा, ‘सरकार की कोशिश है कि परीक्षा दिलाने वाले सभी टीचरों को एग्जाम के पहले कोरोना वैक्सीन लग जाए और फिर कोरोना टेस्ट भी हो जाए।’
‘छात्रों से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील कर रही सरकार’
शर्मा ने कहा, ‘परीक्षा में बैठने वाले छात्रों से भी सरकार अपील कर रही है कि एग्जाम देने के पहले वे अपना कोरोना टेस्ट करा लें।’ बता दें कि उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वारस संक्रमण के मामलों में जबर्दस्त उछाल आया और 18,021 नए मरीज मिले। वहीं, संक्रमण से और 85 मरीजों की मौत हो गई। अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 95,980 है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 3,474 मरीजों को छुट्टी दे दी गई।