Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. UPSC Exam की तैयारी में क्या है टेस्ट सीरीज का महत्व, जानें रैंकिंग इंप्रूव करने में कैसे करता है मदद

UPSC Exam की तैयारी में क्या है टेस्ट सीरीज का महत्व, जानें रैंकिंग इंप्रूव करने में कैसे करता है मदद

UPSC Exam: यूपीएससी एग्जाम में ऐसे लोग भी शामिल होते हैं, जिनमें प्रतिभा और ज्ञान की कमी नहीं होती है। लेकिन सब कुछ जानने के बाद भी कई बार छात्र यूपीएससी एग्जाम को पास नहीं कर पाते हैं।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Sep 27, 2022 12:41 IST, Updated : Sep 27, 2022 12:41 IST
UPSC
Image Source : FILE UPSC

Highlights

  • UPSC Exam की तैयारी में काफी मददगार है टेस्ट सीरीज
  • कम वक्त में ज्यादा प्रश्नों का उत्तर देने की हो जाती है प्रैक्टिस
  • रियल एग्जाम जैसे माहौल में टेस्ट सीरीज करने से छात्रों के अंदर जागता है आत्मविश्वास

UPSC Exam: यूपीएससी की परीक्षा को देश की सबसे कठिन और मुश्किल परीक्षा माना जाता है। हर साल लाखों छात्र यूपीएससी एग्जाम की तैयारी करते हैं, लेकिन सफलता कुछ के ही हाथ लगती है। यहां हम आपको यूपीएससी की परीक्षा में कामयाबी हासिल करने का मंत्र बताने जा रहे हैं। दरअसल यूपीएससी एग्जाम के तीन स्टेप होते हैं। पहला - प्रीलिम्स, दूसरा- मेंस एग्जाम और तीसरा इंटरव्यू राउंड। यूपीएससी की तैयारी के दौरान बच्चों से कहा जाता है कि पढ़ाई पर पूरा फोकस करो और टेस्ट सीरीज को ज्वाइन करो। आखिरकार क्यों यूपीएससी एग्जाम के दौरान टेस्ट सीरीज महत्वपूर्ण हैं और ये रैंकिंग को इंप्रूव करने में कैसे मदद कर सकती है। आइए जानते हैं इन सवालों का जवाब।

टेस्ट सीरीज का महत्व क्या है?

यूपीएससी एग्जाम में ऐसे लोग भी शामिल होते हैं, जिनमें प्रतिभा और ज्ञान की कमी नहीं होती है। लेकिन सब कुछ जानने के बाद भी कई बार छात्र यूपीएससी एग्जाम को पास नहीं कर पाते हैं। इसका मुख्य कारण होता है प्रेशर में चीजों को समझ न पाना। सिविल सर्विस की तैयारी के बाद टेस्ट सीरीज ज्वाइन करने से अभ्यर्थियों को कम वक्त में ज्यादा प्रश्नों का उत्तर देने की प्रैक्टिस करने में आसानी होती है। एक रियल एग्जाम जैसे माहौल में टेस्ट सीरीज करने से छात्रों के अंदर आत्मविश्वास जागता है।

टेस्ट सीरीज की प्रैक्टिस के दौरान अभ्यर्थियों को इस बात का अंदाजा लग जाता है कि उन्हें क्या छोड़ना और क्या चुनना है, जिससे निगेटिव मार्किंग से बचा जा सके। यूपीएससी की तैयारी के दौरान टेस्ट सीरीज छात्रों को इस बात की समझ क्लीयर हो जाती है कि आपको कैसे तैयारी करनी है और एग्जाम के दौरान किन चीजों को करने से बचना है।  कई बार लोग दबाव में होने पर अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हैं। टेस्ट सीरीज के दौरान छात्र एग्जाम में कितना और क्या-क्या कवर कर पाएंगे इसका अंदाजा लगा पाने में आसानी होती है।

क्या टेस्ट सीरीज रैंकिंग इंप्रूव करने में मदद कर सकता है?

ये तो बात तो जगजाहिर है कि एग्जाम का पैटर्न और बार-बार उसकी तैयारी करने से विषय पर पकड़ मजबूत होती है। लगातार टेस्ट सीरीज की प्रैक्टिस करने से मेन एग्जाम के दौरान प्रेशर झेलने और कम वक्त में सवालों को सॉल्व करने की क्षमता अभ्यर्थियों में विकसित होती है, जिससे रैंकिंग इंप्रूव हो सकती है। यह आपको तेजी से सीखने में मदद करता है। इसके अलावा आप अपनी गलतियों से भी बहुत कुछ सीखते रहते हैं। 

ज्यादा मार्क पाने के लिए क्या करें?

सभी यूपीएससी टॉपर्स टेस्ट सीरीज के महत्व पर सहमत हैं क्योंकि इनका अभ्यास आपको परीक्षा में आने वाले प्रश्नों को समझने और उन्हें हल करने की क्षमता का विकास करता है। एक सबसे महत्वपूर्ण बात यह भी है कि मॉक टेस्ट से आपको टाइम मैनेजमेंट और परीक्षा के समय के दबाव से निपटने में मदद मिलती है। ये आपको रियल परीक्षा देने के दौरान हो सकने वाली गलतियों का एहसास करने में भी सहायता करते हैं। शुरुआत में आप अपनी गलतियों से सीख सकते हैं, लेकिन रियल एग्जाम में उन्हें दोहरा नहीं सकते हैं।

ये भी है असफलता का एक कारण 

असफलता या ज्यादा मार्क ना पाने का एक प्रमुख कारण यह भी हो सकता है कि अभ्यर्थी परीक्षा के समय पूरी तरह अलर्ट नहीं हैं या परीक्षा के समय उसका मस्तिष्क लगातार दो घंटे काम नहीं कर रहा है। इस क्षमता को विकसित करने की आवश्यकता है कि आप लंबी अवधि के लिए स्टडी करने का अभ्यास करें और ध्यान रहे कि यह यह एक मैराथन है, इसलिए वैसे ही इसकी तैयारी करें। 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail