Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. UPSC सिविल सेवा प्री परीक्षा कल, सुबह 6 बजे से शुरू होंगी मेट्रो, रेलवे चलाएगा ये स्पेशल ट्रेनें

UPSC सिविल सेवा प्री परीक्षा कल, सुबह 6 बजे से शुरू होंगी मेट्रो, रेलवे चलाएगा ये स्पेशल ट्रेनें

डीएमआरसी ने दिल्ली में इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सुबह 6 बजे से सभी रूटों पर मेट्रो सुविधा शुरू करने का ऐलान किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 03, 2020 11:19 IST
UPSC Pre- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO UPSC Pre

रविवार 4 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही सिविल सेवा परीक्षा के लिए यूपीएससी ने ही नहीं बल्कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानि डीएमआरसी ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। डीएमआरसी ने दिल्ली में इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सुबह 6 बजे से सभी रूटों पर मेट्रो सुविधा शुरू करने का ऐलान किया है। डीएमआरसी ने बताया कि यूपीएससी परीक्षाओं के लिए छात्रों की सुविधा के लिए, दिल्ली मेट्रो सेवाएं 4 अक्टूबर को सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 6 बजे शुरू होंगी।

दूसरी ओर यूपीएससी प्री परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए रेलवे यूपी में स्पेशल ट्रेनें भी चलाने जा रहा है। परीक्षा स्पेशल ट्रेन बरेली से तीन अक्तूबर रात 11 बजे चलकर चार अक्तूबर को तड़के 4:05 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में लखनऊ से रविवार शाम 7 बजे चलकर रात 11:40 बजे बरेली पहुंचेगी। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल छह जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन में एक जोड़ी बरेली-लखनऊ के अलावा बरेली से गाजियाबाद, बालामऊ व देहरादून के बीच चलाएगा। वहीं दो जोड़ी ट्रेनें मुरादाबाद से देहरादून व अलीगढ़ के बीच चलेगी। 

Train List

Image Source : RAILWAYS
Train List

दक्षिण पूर्व रेलवे चलाएगा दो स्पेशल ट्रेनें

दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा कटक में चार अक्तूबर को होने वाले यूपीएससी परीक्षा को लेकर दो परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन राउरकेला-कटक और बारिपदा कटक के बीच चलेगी। राउरकेला से यह ट्रेन 08010 नंबर के साथ तीन अक्तूबर को रवाना होगी जबकि चार अक्तूबर को कटक से 08009 नंबर के साथ रवाना होगी। राउरकेला से यह ट्रेन 23.30 बजे रवाना होगी जबकि कटक से 7.45 बजे चार अक्तूबर को रवाना होगी। वहीं बारिपदा से तीन अक्तूबर को 08025 नंबर के साथ रवाना होगी और कटक से चार अक्तूबर को 08026 नंबर के साथ रवाना होगी। बारिपदा से 23.55 बजे रवाना होगी जबकि कटक से 17.40 बजे रवाना होगी। इस दौरान कई स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। छात्रों को परेशानी न हो इसके लिए रेलवे द्वारा दो स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा स्थगित करने से किया इनकार

यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक (UPSC Civil Services Exam 2020) परीक्षा 4 अक्टूबर को होने वाली है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। याचिका में कोरोना वायरस महामारी के चलते परीक्षा को टालने की मांग की गई थी। आज परीक्षा को स्थगित करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने परीक्षा स्थगित करने से किया इनकार किया । इस मामले में पिछली सुनवाई 28 सिंतबर को हुई थी। हालांकि, पिछली सुनवाई के दौरान यूपीएससी ने परीक्षा को किसी भी दशा में न टालने की बात कही थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपीएससी से हलफनामा लगाने को कहा था। कोर्ट ने निर्देश दिया था कि वह हलफनामे के जरिये कोर्ट को परीक्षा स्थगित न कर पाने के पीछे की तार्किक वजह बताए। कोर्ट ने आयोग को हलफनामा जमा करने के लिए मंगलवार, 29 सितंबर 2020 का समय दिया था। फाइनल सुनवाई 30 सितंबर 2020 को हुई।

परीक्षार्थियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कहा है कि चार अक्टूबर को होने वाली सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए मास्क या फेस कवर पहनना अनिवार्य है। आयोग ने कहा है कि परीक्षार्थी पारदर्शी बोतलों में सैनिटाइजर भी ला सकते हैं। आयोग ने एक बयान में कहा, ''सभी परीक्षार्थियों के लिए मास्क/फेस कवर पहनना अनिवार्य है। बिना मास्क के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। परीक्षार्थियों को पारदर्शी बोतलों में अपना सैनिटाइजर लाने की अनुमति होगी।''

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement