Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. UPPSC RO/ARO Exam: आरओ/एआरओ प्री परीक्षा की डेटशीट जारी, जानें कब होगी परीक्षा

UPPSC RO/ARO Exam: आरओ/एआरओ प्री परीक्षा की डेटशीट जारी, जानें कब होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपी आरओ/एआरओ प्री परीक्षा 2023 की तारीख घोषित कर दी है। 27 जुलाई को एक ही दिन एक ही पाली में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Mar 20, 2025 7:21 IST, Updated : Mar 20, 2025 7:24 IST
UPPSC RO ARO Exam Date sheet of RO ARO pre exam released know when the exam will be held
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश आरओ/एआरओ परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल यूपी आरओ/एआरओ प्री परीक्षा 2023 के तारीख की घोषणा हो चुकी है। 27 जुलाई को एक पाली में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन एक ही दिन, एक ही सत्र में किया जाएगा। सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक राज्य के सभी 75 जिलों में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि यूपीपीसीएस ने इस परीक्षा की डेटशीट को जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रण हर्ष देव पांडेय इसके लिए नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है। बता दें कि यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा एक ही दिन में और एक ही पाली में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि 13 महीने बाद आयोग ने इस परीक्षा की नई तारीख जारी की है। 11 फरवरी 2024 को प्री परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने के बाद प्रशासन की तरफ से इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। 

स्थगित हो गई थी परीक्षा

बता दें कि इससे पूर्व जब आरओ/एआरओ परीक्षा का आयोजन किया गया था, तब अभ्यर्थियों द्वारा पेपर लीक की शिकायत की गई थी। उस दौरान उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने अभ्यर्थियों की मांगों को स्वीकार करते हुए बृहस्पतिवार को समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा स्थगित कर दी और प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस)- प्रारंभिक परीक्षा को पुराने पैटर्न पर आयोजित करने की घोषणा की। आयोग ने आरओ और एआरओ परीक्षाओं के लिए एक समिति बनाने की भी घोषणा की। 

अभ्यर्थियों ने किया था आंदोलन

यूपीपीएससी कार्यालय के बाहर एक अधिकारी ने घोषणा की कि आयोग ने आरओ और एआरओ परीक्षा स्थगित करने और पुराने पैटर्न पर पीसीएस-प्री परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। एक पाली में परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी यूपीपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। पीसीएस-प्री परीक्षा पहले की तरह आयोजित करने की घोषणा से कुछ अभ्यर्थियों में खुशी है, वहीं आरओ-एआरओ की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी कुछ निराश नजर आए। अभ्यर्थी राहुल पांडे ने कहा कि आरओ-एआरओ परीक्षा पर वांछित फैसला होने तक छात्र आंदोलन जारी रखेंगे। 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement