Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. यूपीपीसीएस की नई तारीख का हुआ ऐलान, दिसंबर में इस दिन होगी अब ये परीक्षा; प्रोटेस्ट हुआ खत्म

यूपीपीसीएस की नई तारीख का हुआ ऐलान, दिसंबर में इस दिन होगी अब ये परीक्षा; प्रोटेस्ट हुआ खत्म

आयोग ने यूपीपीसीएस की नई तारीख का ऐलान कर दिया है। ये परीक्षा पहले 7 और 8 दिसंबर को होने वाली थी।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: November 15, 2024 15:56 IST
UPPSC, UPPCS और RO/ARO- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV यूपीपीसीएस की नई तारीख सामने आने के बाद छात्रों ने प्रोटेस्ट खत्म कर दिया

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से यूपीपीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है। अब यह परीक्षा दिसंबर माह के अंत में आयोजित की जाएगी। आयोग ने तारीख जारी करते हुए कहा कि यूपीपीसीएस की परीक्षा अब 22 दिसंबर को आयोजित होगी। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है। वहीं, परीक्षा तिथि की घोषणा के बाद अब अभ्यर्थियों ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया है।

जारी किया गया नोटिस

नोटिस में लिखा गया कि सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रीलिम्स) परीक्षा 2024 जो दिनों 7 व 8 दिसंबर 2024 को होनी थी, उसे अब एक दिन में दिनांक 22 दिसंबर 2024 को 2 पालियों में आयोजित किया जाएगा। पहली पाली सुबह 9.30 बजे शुरू होगी जो 11.30 बजे तक चलेगी और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 1076004 उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है।Notice

Image Source : UPPSC
Notice

आरओ/एआरओ परीक्षा हुई थी स्थगित

बीते दिन यूपीपीएससी ने प्रयागराज में प्रदर्शन कर उम्मीदवारों की मांगों को मानते हुए समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की परीक्षा स्थगित कर दी थी। साथ ही प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) प्रीलिम्स एग्जाम को पुराने पैटर्न पर आयोजित करने को कहा था। इसके अलावा, आयोग ने आरओ/एआरओ परीक्षा के लिए एक कमेटी बनाने का भी ऐलान किया, जो छात्रों की समस्या जान उसे हल करेगी। हालांकि अभी आरओ/एआरओ परीक्षा की तारीख को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें:

UPPSC ने पोस्टपोन किया RO-ARO एग्जाम, पुराने पैटर्न से आयोजित होगी PCS परीक्षा

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement