Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. JEECUP 2023: कल खत्म हो रहे UPJEE के रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करना है आवेदन

JEECUP 2023: कल खत्म हो रहे UPJEE के रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करना है आवेदन

UPJEE के रजिस्ट्रेशन कल खत्म हो रहे हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने की सोच रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां पढ़ें...

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jun 14, 2023 20:06 IST, Updated : Jun 14, 2023 20:06 IST
UPJEE
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE (FILE) कल खत्म हो रहे UPJEE के रजिस्ट्रेशन

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश 15 जून, 2023 को जेईईसीयूपी 2023 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर देगा। जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 (यूपीजेईई 2023) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इसे जेईईसीयूपी की आधिकारिक साइट eecup.admissions.nic.in के माध्यम से कर सकते हैं। पहले परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून तक थी, जिसे बढ़ाकर 15 जून, 2023 कर दिया गया था। परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में ₹200/- का भुगतान करना होगा यदि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित हैं और ₹300/- सामान्य वर्ग या ओबीसी से संबंधित हैं। आधिकारिक वेबसाइट का कहना है कि उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तारीख भी जल्द ही घोषित की जाएगी। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार जेईईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Direct link to apply for JEECUP 2023

JEECUP 2023: ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।

फिर होम पेज पर उपलब्ध जेईईसीयूपी 2023 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद लॉगिन डिटेल डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
एक बार हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें।
अंत में पेज को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

ये भी पढ़ें-

अब 4 साल में करेंगे BA और BSc, नए सेशन से ये यूनिवर्सिटीज शुरू कर रहे कोर्स, देखें कहीं आपकी यूनिवर्सिटी तो शामिल नहीं
रोज करता था मां गंगा की आरती, विभू ने पास करली NEET परीक्षा; पढ़ें सफलता की कहानी

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement