Highlights
- यूपी टीईटी परीक्षा 2021 को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी
- 23 जनवरी को होगा यूपी टीईटी परीक्षा का आयोजन
- 28 नवंबर को पेपर लीक होने के चलते रद्द हुई थी परीक्षा
बीते 28 नवंबर को पेपर लीक होने के कारण रद्द की गई उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021 Exam Date) अब 23 जनवरी 2022 को आयोजित होगी। प्रथम पाली में सुबह 10:00 से 12:30 के बीच प्राथमिक स्तर की और दोपहर 2:30 से 5:00 बजे पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षाा होगी। बता दें कि, उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने योग्य बनने के लिए उम्मीदवारों को यूपीटीईटी परीक्षा देनी होती है।
12 जनवरी 2022 से उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
आज जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपीटीईटी परीक्षा का 23 जनवरी 2022 को होगी और 25 फरवरी 2022 को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। वहीं यूपीटीईटी परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड फिर से जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को नए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे। पुराने से उन्हें एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं, सूत्रों के अनुसार कुछ जिलों में परीक्षा केंद्र भी बदलने की तैयारी है। 12 जनवरी 2022 से उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
27 जनवरी को जारी की जाएगी आंसर-की
नोटिफिकेशन के अनुसार यूपीटीईटी की परीक्षा का आयोजन दो पाली में होगी, पहली पाली सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12.30 तक और दूसरी पाली का आयोजन दोपहर 2.30 से लेकर शाम 5 बजे तक किया जाएगा। बोर्ड द्वारा 27 जनवरी 2022 को आंसर-की जारी की जाएगी।
यूपीटीईटी परीक्षा का 25 फरवरी 2022 को घोषित किया जाएगा रिजल्ट
टीईटी प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 13.52 लाख और टीईटी उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 8.93 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपी टीईटी 2021 परीक्षा का रिजल्ट 25 फरवरी 2022 को घोषित किया जाएगा।