Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. UP PCS 2019 मेंस परीक्षा की तारीखों की घोषणा, 22 से 26 सितंबर के बीच होंगे एग्जाम

UP PCS 2019 मेंस परीक्षा की तारीखों की घोषणा, 22 से 26 सितंबर के बीच होंगे एग्जाम

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मेंस परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 28, 2020 9:20 IST
UP PCS Main date sheet- India TV Hindi
Image Source : FILE UP PCS Main date sheet

UP PCS 2019 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मेंस परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। लोक सेवा आयोग ने परीक्षाओं का शिड्यूल जारी करते हुए बताया कि मेंस परीक्षा 22 से 26 सितंबर 2019 के बीच आयोजित होंगी। इन परीक्षाओं के लिए लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इससे पहले आयोग ने 20 अप्रैल से मेंस परीक्षा की तारीख घोषित की थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते टाल दी गई।

आयोग के अनुसार परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.00 से 5.00 तक होगी। बता दें कि इस बार आयोग ने 529 पदों के लिए वैकेंसी निकाली थी। मेंस परीक्षा के लिए 6320 अभ्यर्थी सफल हुए थे। 

ये है परीक्षा का शिड्यूल

तारीख

 पहली पाली​

 दूसरी पाली

22 सितंबर 2020  सामान्य हिंदी निबंध 
23 सितंबर 2020 सामान्य अध्ययन-I सामान्य अध्ययन-II
24 सितंबर2020 सामान्य अध्ययन-III सामान्य अध्ययन-IV 
26 सितंबर 2020 ऐच्छिक विषय-I ऐच्छिक विषय-II 

आयोग ने मुख्य परीक्षा शेड्यूल से संबंधित अपडेट जारी किया है। जिन उम्मीदवारों को आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किया गया है, वे मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट, uppsc.up.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement