यूपी पुलिस की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कल यानी 17 फरवरी से शुरू हो रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि प्रदेश के 5 जिलों के पांच परीक्षा केंद्रों के पते में संशोधन कर दिया गया है। इस लिस्ट में प्रदेश के 5 जिले कौशांबी, गाजियाबाद, सीतापुर, संभल और लखीमपुर खीरी हैं। बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा सभी 75 जिलों में होने जा रही है, इसके लिए 2385 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस एग्जाम में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करते हुए पकड़े जाने वालों पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट यानी NSA लगाया जाएगा।
एग्जाम के एडमिट कार्ड में कोई फर्जी फोटो या एआई बेस्ड फोटो न लगा सके, इसके लिए फिंगर प्रिंट, फेस रिकॉगनिशन और आधार कार्ड वेरिफिकेशन (ओटीपी) से जांच की जाएगी। जानकारी दे दें कि यूपी पुलिस की इस परीक्षा के लिए कुल 48,17,441 लोगों ने आवेदन किया है।
इन सेंटर्स के पतों को लेकर हुआ आंशिक सुधार
लखीमपुर खीरी
पहले एग्जाम सेंटर का पता- कृषक समाज इंटर कॉलेज, देवकली रोड, लखीमपुर खीरी
सुधार के बाद एग्जाम सेंटर सही पता- कृषक समाज इंटर कॉलेज, फत्तेपुर, लखीमपुर खीरी
कौशांबी
पहले एग्जाम सेंटर का पता- हुबलाल इंटर कॉलेज, भरवारी, महोबा
सुधार के बाद एग्जाम सेंटर सही पता- हुबलाल इंटर कॉलेज, भरवारी, कौशांबी
संभल
पहले एग्जाम सेंटर का पता- एमजीएम डिग्री कॉलेज, चंदौसी, संभल
सुधार के बाद एग्जाम सेंटर सही पता- एमजीएम डिग्री कॉलेज, संभल
गाजियाबाद
पहले एग्जाम सेंटर का पता- रायल ए.जे. इंस्टीट्यूट, पिनकोड - 201013
सुधार के बाद एग्जाम सेंटर सही पता- रॉयल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट एनएच 24, डासना, गाजियाबाद पिन कोड - 201015
सीतापुर
पहले एग्जाम सेंटर का पता- आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, तारिनपुर
सुधार के बाद एग्जाम सेंटर सही पता- आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, करसाला रोड, नेपलापुर, सीतापुर
कब बंद होगा गेट?
यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जााम दो दिन 17 और 18 फरवरी को दो-दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक व दूसरी पाली 3 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। ध्यान दें कि परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही सभी परीक्षा केंद्रों के गेट बंद कर दिए जाएंगे। इसलिए सभी उम्मीदवार समय से पहुंचे। समय सीमा पूरा होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को गेट की अनुमति नहीं मिलेगी। इतना ही नहीं परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों की आंखों की स्कैनिंग भी होगी इसलिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे पहले पहुंचने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें:
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से पहले जान लें कि कितने बजे तक मिलेगी सेंटर में एंट्री?