यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज शुक्रवार से शुरू हो रही है। 60 हजार से अधिक पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। पिछली बार फरवरी में हुई इस परीक्षा में गडबड़ी के बाद इस बार सुरक्षा को लेकर कई कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस परीक्षा को कराने को लेकर राज्य में बड़े लेवल पर व्यवस्थाएं की गई हैं। परीक्षा केंद्रों में लगाए गए प्रत्येक सीसीटीवी के दायरे मे 24 अभ्यर्थी आएंगे। यह परीक्षा 23 से 31 अगस्त तक कुल पांच दिनों तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को राज्य के 67 परीक्षा केंद्रों पर होगी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।