Highlights
- 11 जिलों से सॉल्वर गैंग के 23 लोग पकड़े गए
- 6 लाख से ज्यादा लोगों ने छोड़ी परीक्षा
- ये परीक्षा 4 शिफ्टों में आयोजित की जा रही है
UP PET 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UP PET) 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित हो रही है। ये परीक्षा 4 शिफ्टों में आयोजित की जा रही है, जिसके चलते रेलवे स्टेशनों और बसों में स्टूडेंट्स की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। इस बीच खबर मिली है कि यूपी एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग के 23 लोगों को गिरफ्तार किया है और 16 अक्टूबर को भी यूपी एसटीएफ कार्रवाई कर रही है।
जो 23 लोग पकड़े गए हैं, वह 11 जिलों से हैं और उन पर शनिवार को कार्रवाई की गई है। जिन जिलों से ये सॉल्वर गैंग के सदस्य पकड़े गए हैं, उनमें शामली से 5, उन्नाव से 3, अमेठी से 2, प्रयागराज से 2, कानपुर से 2, सीतापुर से 1, जौनपुर से 2, सिद्धार्थ नगर से 1, बिजनौर से 2, वाराणसी से 2 और मेरठ से 1 है।
पहले दिन 6 लाख कैंडीडेट्स ने छोड़ी परीक्षा
यूपी पीईटी परीक्षा के लिए लगभग 37 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था लेकिन परीक्षा के पहले दिन 6 लाख से ज्यादा लोगों ने परीक्षा छोड़ दी। पहली शिफ्ट में 34 प्रतिशत और दूसरी शिफ्ट 33 प्रतिशत उम्मीदवारों ने एग्जाम नहीं दिया।
यूपी पीईटी परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक है। बता दें कि यूपी पीईटी परीक्षा उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में कुल 1899 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही है। हर शिफ्ट में 9 लाख 39 हजार 559 उम्मीदवारों के बैठने की व्यवस्था की गई है।