कोरोना के कारण उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएसी) ने पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी है। परीक्षा 13 जून को होना था। इसी के साथ होने वाली एसीएफ-आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा 2021 भी टल गई है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। यूपीपीएससी ने ये फैसला कोरोना महामारी के कारण लिया है। हालात सामान्य होने पर नई तारीख की घोषणा की जाएगी ।
उत्तर प्रदेश में लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा PCS परीक्षा का आयोजन 538 पदों पर भर्ती के लिए किया जाएगा. इससे पहले सिर्फ 400 पदों पर भर्ती होनी थी, लेकिन आयोग ने 138 पद और जोड़ दिए थे. UPPSC ने SDM के 52 पदों को जोड़ा है. जब भर्ती का नोटिफिकेशन आया था तब इसमें एसडीएम के पद नहीं थे.
अब इस भर्ती में एसडीएम के 52 पदों के अलावा डिप्टी एसपी के 16, सहायक नगर आयुक्त 10, खंड विकास अधिकारी 39, एआरटीओ 3, डीपीआरओ 4, अधीक्षक कारागार 9, उपनिबंधक 5, सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान ग्रेड-1 का एक, जिला प्रोबेशन अधिकारी एक, गन्ना निरीक्षक एवं सहायक चीनी आयुक्त एक, जिला गन्ना अधिकारी 3, सहायक निदेशक उद्यान 5, सहायक शोध अधिकारी के दो पद शामिल किए गए हैं.